Type Here to Get Search Results !

नही मिल रहे आरसी,ड्राईविंग लाईसेंस लोग लगा रहे विभाग के चक्कर, अधिकारी बैठे मौन

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

नही मिल रहे आरसी,ड्राईविंग लाईसेंस लोग लगा रहे विभाग के चक्कर, अधिकारी बैठे मौन

बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में डाक सेवा बन्द होने के बाद लोगो को आरसी,ड्राईविंग लाईसेंस पिछले बीस दिन से नही मिल रहे हैं। लोग अपने वाहन की आरसी एवं ड्राईविंग लाईसेंस लेने के लिए ग्रामीण अंचल के दूर-दराज क्षैत्रों से चलकर महिलाएं, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन लोग सुबह से शाम तक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें उन्हें स्मार्ट कार्ड प्रिंट नही होने का कहकर टरका दिया जाता हैं। जबकि आरसी एवं ड्राईविंग लाईसेंस बनने का मैसेज उनके मोबाईल पर आवेदन से अगले दिन ही पहुँच जाता हैं। लाईसेंस एवं आर.सी हाल ही पिछले माह एक दिसम्बर से परिवहन मंन्त्री की अनुसंशा पर परिवहन सचिव के आदेश पर विभाग से मिलने शुरू हुए हैं। जिसमे ड्राईविंग लाइसेंस डाक से भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था थी। लेकिन विभाग ने वह व्यवस्था पूरी तरह से ही बन्द कर दी। अब लोगो को खासकर ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है।उधर यातायात पुलिस हर मोड़-चौराहे पर वाहनों के कागजात व लाइसेंस नही होने पर चालान बना रही हैं।जिससे वाहन चालकों को मानसिक,आर्थिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।इस संदर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोगो को पिछले बीस दिन से लोगो को आरसी ड्राईविंग लाइसेंस नदी मिल रहे और मुख्य अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं, जब स्मार्टकार्ड की कमी हैं तो सम्बंधित कम्पनी को पाबन्ध करे। लेकिन इनको जनहित से कोई सरोकार नही हैं।इसलिए मुख्य परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर समय पा दस्तावेज दिलवाने के लिए लिखा है।



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies