Type Here to Get Search Results !

पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को क्वारंटीन में रखा गया, वीडियो वायरल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 



पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों
को क्वारंटीन में रखा गया, 
वीडियो वायरल,

क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,
'बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं
कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो
नहीं हुआ है


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रही प्रोटोकॉल तोडऩे की जांच

मेलबर्न। उपकप्तान रोहित शर्मा,
उदीयमान सलामी बल्लेबाज शुभमन
गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ
पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों
को क्वारंटीन में रखा गया है और यह
जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव
सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं
किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार
को यह जानकारी दी। इससे पहले एक
प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी
जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में
खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी
दावा किया कि वह इन खिलाडिय़ों के करीब
बैठा था और उनके खाने का बिल
चुकाने के बाद उसने पंत को गले
लगाया। उसने बाद में गले लगाने वाला
ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे
प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा
हो गया था। बीसीसीआई ने पहले अपने
स्तर पर जांच से इनकार किया लेकिन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में कहा कि
मामले की संयुक्त जांच की जा रही है।
इन पांचों को टीम के बाकी सदस्यों से
अलग कर दिया गया है। क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,
'बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं
कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो
नहीं हुआ है।Ó क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने
कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड और
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आज इस
वीडियो पोस्ट के बारे में बताया गया
जिसमें दिखाया गया है कि रोहित शर्मा,
ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव
और नवदीप सैनी नववर्ष के दिन
मेलबर्न के इंडोर रेस्तरां में खाना खा रहे
थे।Ó समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट
बोर्ड अपने खिलाडिय़ों का साथ देगा
क्योंकि इस पर आम सहमति है कि जान
बूझकर कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।



 📒 CP MEDIA 


युगपक्ष 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies