Type Here to Get Search Results !

कोरोना वैक्सीनेशन से छह स्वास्थ्य कर्मियों को हल्का बुखार-दर्द

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 

सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
Khabron Me Bikaner 🎤



 








कोरोना वैक्सीनेशन से छह स्वास्थ्य
कर्मियों को हल्का बुखार-दर्द 

बीकानेर । जिले में कोरोना
वैक्सीनेशन के बाद 6 हेल्थ वर्कर्स को
दर्द और हल्के बुखार की समस्या हुई है।
इन्होंने इसकी जानकारी अपने अफसरों
को दी है। पीबीएम अस्पताल में
वैक्सीनेशन से प्रभावित लोगों के लिए
बनाई गई यूनिट के प्रभारी डॉ. रोहिताश
कुलरिया ने बताया कि इन हेल्थ वर्कर्स
को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
जयपुर के अफसरों को इनके बारे में
जानकारी दी गई है। उधर, वैक्सीनेशन के
बाद दर्द महसूस कर रही आयुर्वेद
चिकित्सक डॉ. सरोज शर्मा का कहना है
कि दर्द तो अभी भी है लेकिन इसके बाद
भी वैक्सीनेशन करवाने की अपील करती
हूं। बीकानेर में अब तक तीन दिन में
747 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
इसमें मंगलवार को 88 लोगों को,
सोमवार को 468 और पहले दिन यानी
शनिवार को 191 हेल्थ वर्कर्स का
वैक्सीनेशन हुआ था। रविवार को एक
व्यक्ति ने और मंगलवार को पांच लोगों ने
वैक्सीनेशन के बाद समस्या होने की
सूचना दी थी। सभी को चेक किया गया।
उन्हें कोई गंभीर परेशानी नहीं हो रही है।
अधिकांश को उस कंधे में दर्द हो रहा था,
जहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी। कुछ को
हल्का बुखार और दर्द होने जैसी समस्या
थी। इसके लिए सामान्य बुखार व दर्द की
गोलियां दी गई है। सभी अब राहत
महसूस कर रहे हैं। बीकानेर में सबसे
पहले वैक्सीनेशन करवाने वाले डॉ.
परमेंद्र सिरोही ने बताया कि उनका
स्वास्थ्य एकदम सही है। न तो शरीर में
दर्द हुआ और न ही बुखार आया। उन्होंने
सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन में
ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील
की। वहीं, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने भी
सोमवार को वैक्सीनेशन करवाया। उनका
स्वास्थ्य भी बिल्कुल सही है और किसी
तरह की शारीरिक समस्या महसूस नहीं
कर रहे। डा. रोहिताश कुलरिया ने भी
स्वयं का वैक्सीनेशन करवाया, उन्हें भी
किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। 












युगपक्ष
 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies