Type Here to Get Search Results !

शत प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना के विरूद्ध जागरुकता हो सर्वोच्च लक्ष्य देशनोक में स्वीप के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित Awareness against Corona should be the highest goal with 100 percent polling Encashment workshop organized under sweep in Deshnok

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

#Awareness against #Corona should be the highest goal with 100 percent polling Encashment workshop organized under sweep in #Deshnok



 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 




शत प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना के विरूद्ध जागरुकता हो सर्वोच्च लक्ष्य
देशनोक में स्वीप के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 18 जनवरी। नगर पालिका आम चुनाव के दौरान मतदाता जागरुकता एवं कोरोना एडवाइजरी की पालना के उद्देश्य से सोमवार को देशनोक के श्री करणी मंडल सभागार में आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।



तहसीलदार सुमन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से हम सभी को मतदान करना चाहिए। इसके प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप प्रकोष्ठ का गठन किया गया है तथा विभिन्न माध्यमों से इस दिशा में सतत प्रयास हो रहे हैं। प्रत्येक मतदाता यह संकल्प लें कि वह मतदान करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मतदान के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना करना और करवाना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके दिशा में भी समन्वित प्रयास करने होंगे। इस दौरान उन्हें शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी का संकल्प दिलाया।


स्वीप प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। हर एक मतदाता इसे समझे तथा मतदान जरूर करें। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सके, निर्वाचन विभाग द्वारा इससे संबंधित सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की गंभीरता को समझते हुए कोई भी मतदाता बिना मास्क मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करें। आवश्यक दूरी रखें तथा इससे संबंधित एडवाइजरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना से बचाव हमारा सर्वोच्च लक्ष्य हो।


स्वीप प्रभारी तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने स्वीप के उद्देश्यों एवं आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आईईसी गतिविधियों की बदौलत मतदाताओं को जागरुक करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। देशनोक नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भंवरपाल मीणा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी ने किया।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies