Type Here to Get Search Results !

33 केवी टॉवरों की तार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 

सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
Khabron Me Bikaner 🎤



 

:---✒️

पुलिस थाना कोलायत 

33 केवी टॉवरों की तार चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार > सरकारी तार चोरी करने वाली गैंग के तीन आरोपी पुलिस हिरासत मे। > मुल्जिमो ने चोरी की कई वारदाते करना स्वीकार किया। 




> आरोपी पुलिस रिमाड पर है, जिनसे माल बरामदगी हेतु गहन पूछताछ जारी है। 

महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर श्री प्रफुल्ल कुमार , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रीति चन्द्रा द्वारा चोरी की बढती घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु टीमे बनाकर प्रयास करने बाबत आदेशित किया गया । दिनांक 0701 2021 को श्री रविन्द्र चौधरी पुत्र श्री हरीसिह चौधरी जाति जाट उम्र ७ साल निवासी 60 फूट रोड रामनगर कॉलोनी 98 एामछ हाउसिंग बोर्ड अलवर जिला अलवर द्वारा लिखित रिपोर्ट दी कि एनएलसी (नेवली लिग्नाइंट कॉरपोरेशन 110-) 33 केवी लाइन जो कि बज्जू से बीठनोक तक 33 केवी एनएलसी प्लाट के लिए जाती है का दिनाक 281220 को जाच करने पर पाया कि उक्त 33 केवी एनएलसी का वायर बागानाडी से बीठनोक प्लांट के मध्य लगभग 096 टॉवरों का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिछलें कुछ दिनों में चोरी कर लिया गया है । अनुसघान श्री धर्मेन्द्र एचसी द्वारा प्रारम्भ किया गया । 

दौराने तलाश मुल्जिमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रीति चन्द्रा द्वारा एक सप्ताह में चोरी की वारदात को ट्रेस करने के निर्देश दिए जाने पर थाना स्तर पर अलग अलग इलाका वार टीमें गठित की गई । अलग अलग स्थानों का बीटीएस डाटा लिया जाकर तकनीकि की मदद से चोरी की 06 वारदातो को ट्रेस कर (1) अशोक पुत्र जेठाराम जाति मेघवाल उम्र 21 निवासी साईसर पीएस पाचू जिला बीकानेर (2) दुलाराम पुत्र धन्नाराम जाति नायक उम्र 27 निवासी साईसर पीएस पाचू जिला बीकानेर व (3)हिराराम पुत्र रेवन्तराम जाति सासी उम्र 25 वर्ष निवासी भियासर पीएस भोजासर जिला जोघपुर ग्राणीण को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमों द्वारा कोलायत थाना की 03 वारदातें करना व गजनेर थाना की 02 वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बरमदगी की सम्मावना है तथा आरोपियों द्वारा विद्युत तार का ठिकाने लगाने में मददगार व्यक्तियों की गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपीगण अत्यधिक खतरा मौल लेकर 33 केवी क्षमता चालू लाइनों की तारें काटकर चुराने में सिद्धहस्त है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आगे अनुसधान जारी हैं । वारदात ट्रेस करने में श्री नैनू सिह सउनि, श्री आनन्द सिह एचसी 10, राम कुमार कानि 1741 की अहम भूमिका रही । 






 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies