Type Here to Get Search Results !

केन्टोनमेंट क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू 31 जन. तक नहीं हटेगा कोरोना वायरस की जाँच शुल्क में 300 रुपए की कमी राज्य के सिनेमाघर- थियेटर 31 जनवरी तक बंद रहेंगे In cantonment areas Night Curfew 31 Jan Won't move Corona virus 300 in check fee Shortage of rupees State Cinemas Theater 31 January Will be closed until

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

In #cantonment areas
Night #Curfew 31 Jan
Won't move

Corona virus
300 in check fee
Shortage of rupees

State Cinemas
#Theater 31 January
Will be closed untilIn cantonment areas
Night Curfew 31 Jan
Won't move

Corona virus
300 in check fee
Shortage of rupees

State Cinemas
Theater 31 January
Will be closed until



 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


केन्टोनमेंट क्षेत्रों में
रात्रि कर्फ्यू 31 जन.
तक नहीं हटेगा

कोरोना वायरस की
जाँच शुल्क में 300
रुपए की कमी

राज्य के सिनेमाघर-
थियेटर 31 जनवरी
तक बंद रहेंगे




जयपुर । व्यापारियों के दबाव के बाद अब गहलोत
सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से नाइट कर्फ्यू खत्म करने
का फैसला कर लिया गया है। इस संबंध में अब गृह विभाग
के औपचारिक आदेश की प्रतीक्षा है। मुयमंत्री गहलोत ने
नाइट कर्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। अलवर और
अजमेर में तो व्यापारियों ने आंदोलन तक करने की
चेतावनी दे दी थी। सोमवार को सीएम निवास पर हुई
कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट कर्यू हटाने और अन्य
पांबदियों पर चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया
गया। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से जारी की जाने
वाली गाइडलाइन के बाद संबंधित 13 जिलों के कले-
टर
कर्यू हटाने पर आदेश जारी करेंगे। नाइट कर्यू हटने के
साथ ही अब देर रात तक बाजार खुल सकेंगे। इस फैसले
का सभी व्यापार मंडलों ने स्वागत किया है। ऑल राजस्थान
दुकानदार व्यापार महासंघ के जयपुर अध्यक्ष सुरेश सैनी का
कहना है कि कारोबार की स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी।
अब इससे व्यापार बढ़ सकेगा। बैठक के बाद सीएम ने
ट्वीट में लिखा, निवास पर कोविड समीक्षा बैठक में प्रदेश
में रात्रिकालीन कर्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध
रूप से देने का निर्णय लिया है, लेकिन हेल्थ प्रोटोकॉल्स को
अपनाना आवश्यक होगा। अन्यथा फिर संक्रमितों की
संया बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुन:
सती करनी पड़े।
आदेश जारी होने के बाद देर तक खुल
सकेंगे बाजार, रेस्टोरेंट
नाइट कर्यू हटाने के फैसले से बाजारों में रौनक लौट आएगी।
बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट के
अब तक 7 बजे बंद करने की बाध्यता थी, जो अब हट
जाएगी। गृह विभाग जल्द इस मामले में एसओपी जारी करेगा।
उसके बाद ही समय को लेकर आधिकारिक रूप से साफ हो
पाएगा। अब बाजार सोमवार से देर तक खुल सकेंगे या नहीं,
इस बात पर निर्भर करेगा कि विभाग की ओर से आदेश -
या
आता है। चूंकि सोमवार देर शाम तक आदेश नहीं आए हैं,
ऐसी स्थिति में मंगलवार से ही बाजार देर तक खुलने की
स्थिति स्पष्ट होगी।
इन 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली,
टोंक, सीकर, अजमेर, अलवर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि
कर्फ्यू था। 
इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर
शेष दुकानें शाम सात बजे बंद करना जरूरी था। रात्रि कर्फ्यू 
रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू था। प्रदेश में
दिवाली के बाद कोरोना के मामले बढऩे के बाद पहले 8 और
फिर 13 जिलों में नाइट कर्फ लगाया गया।
मुख्यमंत्री गहलोत बोले
यह नौबत नहीं आनी चाहिए
कि पुन: सख्ती करनी पड़े
मुयमंत्री आवास पर हुई कोविड-19 समीक्षा बैठक मुयमंत्री
गहलोत ने हेल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना के भी निर्देश दिए हैं।
संक्रमितों की संया बढऩे की आशंका को लेकर हेल्थ
प्रोटोकॉल्स के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुयमंत्री अशोक
गहलोत ने कहा कि यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुन:
सती करनी पड़े। गत कुछ दिनों से व्यापारी संगठनों की
ओर से भी प्रदेश के 13 शहरों में रात को 8 बजे से सुबह 6
बजे तक लगाए गए कर्फ्यू को हटाने की लगातार मांग की जा
रही थी। इसके बाद सरकार के कुछ मंत्रियों को भी व्यापारी
संगठनों ने इस मांग से अवगत कराते हुए कहा था कि जब
कोरोना वायरस की स्थिति प्रदेश में कंट्रोल हो चुकी है, ऐसे में
अब रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का कोई औचित्य नहीं है। 
बीकानेर, राजधानी जयपुर सहित कई
जिलों में हो रही थी मांग
राजस्थान में नाइट कर्यू हटाने की कई व्यापार संगठन मांग
कर रहे थे। कई व्यापार संगठनों ने कोरोना के मामले कम होने
के बाद नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की थी।
हिस
युगपक्ष 




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies