Type Here to Get Search Results !

बीकानेर से खबर : कोविड टीकाकरण के चलते पल्स पोलियो अभियान स्थगित 16 जनवरी को 12 बूथों पर होंगे कोविड टीकाकरण के उद्घाटन सत्र #News_from_Bikaner: Pulse polio campaign postponed due to #Kovid_vaccination January 16 Kovid vaccination to be inaugurated at 12 booths

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

#News_from_Bikaner: Pulse polio campaign postponed due to #Kovid_vaccination 

January 16 

Kovid vaccination to be inaugurated at 12 booths


 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

कोविड टीकाकरण के चलते पल्स पोलियो अभियान स्थगित 
16 जनवरी को 12 बूथों पर होंगे कोविड टीकाकरण के उद्घाटन सत्र

बीकानेर, 10 जनवरी। बहुप्रतीक्षित कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बीकानेर से लेकर दिल्ली तक तैयारियां जोरों पर है। अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले के 12 बूथों पर 16 जनवरी को उद्घाटन सत्र आयोजित होने हैं। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान या ध्यान विचलन ना हो इसके लिए पहले से 17 जनवरी को तय पल्स पोलियो महाअभियान को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण उद्घाटन सत्रों से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा कोलायत व गजनेर सीएचसी बूथों का भौतिक सत्यापन कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए। सोमवार को भी समस्त 12 सत्र स्थलों का जिला प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन फिर से किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा शामिल हुए। बैठक में 12 सत्रों के लिए प्रत्येक बूथ पर उद्घाटन सत्र के लिए अधिकतम 100 लाभार्थी के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों का चयन करने, वैक्सीन प्राप्ति के साथ उसकी उच्च स्तरीय भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था लागू करने, शेष किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण को समय रहते निपटा लेने, लॉजिस्टिक्स की मांग व आपूर्ति संबंधी विषयों को सुलझा लेने के निर्देश एडीएम सिटी द्वारा दिए गए। डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विंग में एईएफआई संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ दल के साथ प्रत्येक ग्रामीण ब्लॉक से दो दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल होंगे। डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान से संबंधित समस्त तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है और वैक्सीन भी पहुंच चुकी है। जब भी निर्देश प्राप्त होंगे पल्स पोलियो अभियान भी सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।

*कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू*

1 वर्ष से अधिक कोविड काल के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण द्वारा कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइनर्स को कोविड वैक्सीन मिलेगी। डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व संबंध चिकित्सालय वर्ग के अंतर्गत आने वाले कोविड टीकाकरण बूथ में जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक विंग, पुराना भवन मेडिकल कॉलेज, नया भवन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल शामिल होंगे। इसके अलावा बीकानेर शहरी क्षेत्र में निजी क्षेत्र के कोठारी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर पर कोविड टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक, श्री डूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला व महाजन पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies