Type Here to Get Search Results !

शहर से लेकर गांव तक पहुंचा कोविड टीकाकरण अभियान शनिवार से 12 केंद्रों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤


🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 

सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️ 


✒️


शहर से लेकर गांव तक पहुंचा कोविड टीकाकरण अभियान 

शनिवार से 12 केंद्रों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण

72.6 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 363 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन



5 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य

बीकानेर, 22 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान शहर से लेकर गांव तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण सत्रों को उत्साहजनक रुझान मिला है। जिले में आयोजित कुल पांच टीकाकरण सत्रों में 500 लक्षित लाभार्थियों के विरुद्ध कुल 72.6 प्रतिशत उपलब्धि के साथ कुल 363 स्वास्थ्यकर्मियों ने कॉविड 19 वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को आधा घंटा टीकाकरण केंद्र के निगरानी कक्ष में विश्राम करवाया गया और पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा के साथ वैक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में से नोखा तहसील मुख्यालय स्थित बाबा छोटू नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्र पर 80 स्वास्थ्यकर्मियों, श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 47 स्वास्थ्यकर्मियों ने, सेटेलाइट अस्पताल में 82, पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विंग में 73 तथा डायबिटिक सेंटर में 81 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड 19 के विरुद्ध कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ली। आरसीएचओ डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 37 कोविशील्ड वैक्सीन वायल उपयोग में लाई गई। श्रीडूंगरगढ़ में पहला मंगल टीका ब्लॉक सीएमओ डॉ संतोष कुमार आर्य ने जबकि नोखा में ब्लॉक सीएमओ डॉ श्याम बजाज व डॉ सुनील बोथरा ने लगवाया। समस्त टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। कोविन सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित स्वास्थ्य कर्मियों की सूची अनुसार टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अपने फोन में आए एसएमएस व आधार कार्ड ओटीपी के आधार पर पहचान सत्यापित करवाई तथा टीकाकरण पश्चात उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दिए गए। नोखा व जिरियाट्रिक सेंटर पर 3-3 तथा डायबिटिक सेंटर पर 1 लाभार्थी सहित कुल 7 व्यक्तियों को सामान्य ए ई एफ आई लक्षण परिलक्षित हुए जिन्हें सामान्य उपचार देकर प्रबंधन किया गया। 

शनिवार से 12 केंद्रों पर होगा टीकाकरण 
राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार से जिले में टीकाकरण अभियान का प्रथम विस्तार किया जा रहा है। 5 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि शनिवार को जिले के 12 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा जिनमें पहले से संचालित 5 केंद्रों के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 1 अणचाबाई अस्पताल, देशनोक, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर व महाजन शामिल है। इसके अतिरिक्त अल्पविराम के बाद मेडिकल कॉलेज पुराना भवन का केंद्र फिर से शुरू किया जाएगा। रविवार को देशनोक के स्थान पर नापासर में टीकाकरण किया जाएगा। पूर्व में जारी सर्कुलर अनुसार जनवरी माह तक सप्ताह में मात्र 4 दिन व प्रतिदिन 5 केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जाना था जिसे बदल दिया गया है । सभी नए जुड़े केंद्रों पर वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई है तथा समस्त तैयारियां भी कर ली गई है। इसी बीच शुक्रवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप जयपुर से बीकानेर पहुंच गई है जिसमें जिला श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ की आपूर्ति सहित कुल 52000 डोज प्राप्त हुई है।

 








 📒 CP MEDIA 





 





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies