Type Here to Get Search Results !

एमजीएसयू ( mgsu ) का पंचम दीक्षाँत समारोह संपन्न The fifth initiation ceremony of MGSU concluded Flip the glory of young talent all over the world: Birla Give full priority to student studies: Mishra

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


#COVID19 #MGSU 

 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

एमजीएसयू ( mgsu ) का पंचम दीक्षाँत समारोह संपन्न

The fifth initiation ceremony of MGSU concluded

Flip the glory of young talent all over the world: Birla
Give full priority to student studies: Mishra

Bikaner . Maharaja Ganga
V of Singh University, Bikaner
Convocation ceremony chancellor and
Governor of Rajasthan Kalraj Mishra
Held under the chairmanship. Convocation
At the commencement of the ceremony, Vice Chancellor Prof. Humor
Kumar Singh welcomed all the guests
University progress while doing
Report submitted.


एमजीएसयू ( mgsu ) का पंचम दीक्षाँत समारोह संपन्न

युवा प्रतिभा का परचम पूरी दुनिया में फहराएं : बिरला
विद्यार्थी अध्ययन को दें पूर्ण प्राथमिकता : मिश्र

बीकानेर । महाराजा गंगा
सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का पंचम
दीक्षान्त समारोह कुलाधिपति एवं
राज्यपाल राजस्थान कलराज मिश्र की
अध्यक्षता में आयोजित हुआ। दीक्षान्त
समारोह के प्रारंभ में कुलपति प्रो. विनोद
कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत
करते हुए विश्वविद्यालय का प्रगति
प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कुलपति ने
पाठ्यक्रम अद्यतन, समयबद्ध परीक्षा
आयोजन एवं परीक्षा परिणाम,
गुणवाापूर्वक शोध कार्य एवं ढांचागत
विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला।
दीक्षान्त समारोह का प्रारंभ शोभायात्रा से
हुआ जिसमें कुलसचिव, विद्या परिषद्
एवं प्रबन्ध बोर्ड के सदस्यगण,
संकायाध्यक्ष एवं कुलपति सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उपाधि एवं पदक प्राप्त
करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षान्त मंत्र के
माध्यम से दीक्षा प्रदान की। कुलाधिपति ने
अपने उद्बोधन में महाराजा गंगा सिंह
विश्वविद्यालय जो कि बीकानेर में
अवस्थित है, छोटी काशी की विशिष्टता
को रेखाकिंत करते हुए यहां के भाईचारे,
सद्भाव और अपनाने की संस्कृति का
शहर बताया। तथा विद्यार्थियों से
अध्ययन को सर्वोपरि प्राथमिकता देने को
कहा। मुख्य अतिथि ओम बिरला,
अध्यक्ष, लोकसभा ने कहा कि शिक्षा एक
व्यक्ति के विचारों का रूपांतरण कर उसे
समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालने
का पुनीत कार्य करती है। लोकसभा
अध्यक्ष ने युवा शक्ति का आह्वान किया कि
युवा अपनी संकल्प शक्ति, कर्मशील
आचरण व परिश्रम के बल पर अपनी
प्रतिभा का लोहा विश्व में मनवायें तथा
अपनी प्रतिभा के आधार पर भारत के
संकल्पो को साकार करते हुए भारतवर्ष का
नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि महाराजा
गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने
सबसे पहले ''संविधान पार्कÓÓ एवं
स्वामी विवेकानन्द स्मारक निर्मित करवाया
है। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य
मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि
धोरों की धरती में स्थापित यह
विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा के प्रसार में
महत्वपूर्ण उपलिधयां अर्जित कर रहा है
अपितु मूल्य आधारित शिक्षा द्वारा छात्रों के
चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान
कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की
अशोक गहलोत सरकार ने गत दो वर्षो में
80 से अधिक राजकीय महाविद्यालय एवं
03 राजकीय विश्वविद्यालयों की स्थापना
की है। दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष
2018 के अंतिम वर्षो में उाीर्ण 97806
अयर्थियों को उपाधि प्रदान की गई तथा
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को
50 स्वर्ण पदक एवं सामाजिक विज्ञान
संकाय में सर्वोाम अंक प्राप्त करने वाले
विद्यार्थी को कुलपति पदक प्रदान किया
गया। इसके अतिरिक्त स्नातक वाणिज्य में
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुश्री
मोनिका जिन्दल को आई.सी.एस.आई.
अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही 01
जनवरी, 2018 से 31 दिसंबर, 2018
की अवधि में शोध कार्य संपन्न कर चुके
72 अयर्थियों को विद्यावाचस्पति की
उपाधि प्रदान की जाएगी।





युगपक्ष

 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies