Type Here to Get Search Results !

बीकानेर भाजपा ने पीएम मोदी का सम्बोधन लाइव दिखाया और नोखा में सुशासन दिवस मनाया गया

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

बीकानेर भाजपा ने पीएम मोदी का सम्बोधन लाइव दिखाया और नोखा में सुशासन दिवस मनाया गया

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बीकानेर शहर में जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में देखा गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी का किसानों के साथ उदबोधन मे इन कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं।इन कानूनों के बाद आप जहां चाहें जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकते हैं। आपको जहां सही दाम मिले आप वहां पर उपज बेच सकते हैं। पूर्व विधानसभा की विधायिका व कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री सिद्धि कुमारी ने उद्घाटन किया उपमहापौर राजेंद्र पवार जिला मंत्री अरुण जैन प्रमिला गौतम अरशद रजा भाटी महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा जी रानी बाजार गंगा शहर मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक मंडल महामंत्री पुखराज स्वामी मूलचंद नायक अध्यक्ष गौरव शर्मा ज्योति विजयवर्गीय विक्रम सिंह राठौड़ मंत्री हेमंत जांगिड़ भारती अरोड़ा सरस्वती बिश्नोई विजय कुमार शर्मा बाबूलाल उपाध्याय गुलशन मारू सोनलाल लाल सांवरिया गोपाल चैधरी गौरव शर्मा आईटी रेखा पंडित राजेश पंडित सुरेश चंद्र मशीन मुकेश शर्मा बबीता गंगा शहर मंडल जेठमल नाहटा महामत्री शिखर चन्द डागा रघुवीर प्रजापत मूलचन्द दैया सुमन छाजेड (पार्षद) स्वाती छाजेड़ सरिता नाहटा रितिक यादव मूल्तान बैद मानमल सोनी कमल गहलोत दीपक गहलोत विमला जोशी नारायण जी राव जेठानंद रामावत एवं किसान भाई-बहन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आईटी विभाग जिला सयोंजक सुशील आचार्य ने किया। मुकेश पुरोहित नितिन मारु ने बताया कि रानी बाजार मण्डल एवम गंगाशहऱ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में भारत-रत्न श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती सुशासन-दिवस पर यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का कृषि-सुधार संबंधित उद्बोधन सभी भाजपा कार्यकर्ता लाइव प्रसारण सुन रहे थे।

नोखा में सुशासन दिवस मनाया 
नोखा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर नोखा पंचायत समिति परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों के साथ लाइव कार्यक्रम को भाजपा के नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नृतत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने देखा , माननीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 9 करोड़ किसान भाइयों के खाते में 18000 करोड़ रुपये डीबीटी के तहत तुरंत किसानों के खातों में हस्तांतरित किये । 

नोखा विधायक ने वाजपेयी जी को नमन करते हुए उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को उजागर किया तथा साथ ही साथ किसान से सम्बंधित तीनो क़ानून में फैल रही भ्रांति को समझाते हुए सभी मौजूद सदस्यों से आह्वान किया कि वे सब अपनी अपनी गाँव की चौपाल पर जाकर किसानों के बीच इस बिल को लेकर चर्चा करें ।
नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ ने सभी पधारे सभी का धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़ , बेगाराम बाना भाजपा के नोखा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती नोखा देहात अध्यक्ष रामकुमार जाखटिया जिला कार्यकरिणी सदस्य जगदीश भार्गव अमित पंचारिया रमेश नाथ आदि उपस्थित थे ।
इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्य, पंचायत गण व सरपंच प्रतिनिधि सहित सेंकडो किसान उपस्थित रहे ।
 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies