Type Here to Get Search Results !

बाबा गंगाईनाथजी की बरसी पर जागरण में गूंजी वाणियां, साधु-संतों का हुआ समागम





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤












🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

बाबा गंगाईनाथजी की बरसी पर जागरण में गूंजी वाणियां, साधु-संतों का हुआ समागम 

बीकानेर। नजदीक गांव जामसर में आस्था के केन्द्र श्री श्री 1008 बाबागंगाईनाथ समाधी स्थल पर बाबा गंगाईनाथजी की 36वी बरसी के मौके पर शनिवार रात आयोजित जागरण में समूचा माहौल भजनों और वाणियों से गूंज उठा,जागरण में लक्ष्मण ङ्क्षसह धोलेरा,रामजी धोलेरा,गोरधन सिंह डांडूसर,डा.किसन पडि़हार,दौलतराम बालोतरा के साथ मरूधरा के गायकों ने लोक संगीत के साथ अपने भजनों और वाणियों की प्रस्तुतिया दी। रातभर चले जागरण में गायकों ने वाणियों के साथ बाबा गंगाईनाथजी की महिमा और चमत्कारों का गुणगान किया। रविवार सुबह बाबा शीतलनाथ जी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ बाबा गंगाईनाथ जी महाराज की समाधी स्थल के अभिषेक एवं धार्मिक अनुष्ठानों में जसनाथ मंदिर कतरियासर के दूल नाथ महाराज तथा रामनामी महाराज समेत देश प्रदेश से साधू संतो का समागम हुआ,इस मौके पर बाबा गंगाईनाथजी का धाम ‘संतमयी’हो गया। बाबा गंगाईनाथ समाधी स्थल सेवा समिति के सेवादार ने साधू संतो की श्रद्धा से आवभगत की। बरसी के मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में साधू संतो के बाद हजारों की  की तादाद में श्रद्धालूओं ने प्रसादी ग्रहण की। बाबा की बरसी के पावन अवसर पर बाबा गंगाईनाथजी समाधि स्थल सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा, श्याम सुंदर ओझा, गणेश प्रजापत, कमलेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, कानाराम कुमावत, कालूसिंह, रामलाल प्रजापत, उमेश स्वामी, कमलेश कुमार शर्मा, पन्नालाल नागल, रूपाराम, करणीराम, बदलदेव, सत्यनारायण, जितेन्द्र, मनीष, दीपू, महेश,रामलाल प्रजापत, कालूसिंह, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, रवि अग्रवाल समेत सेवादार श्रद्धालूओं की सेवादारी में जुटे रहे। 






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies