Type Here to Get Search Results !

पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के जीवन से प्रेरणा लें नेता - पुण्यतिथि पर शहर में हुई श्रद्धांजलि सभाएं





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

 बीकानेर 30 दिसम्बर 2019
शहर कांग्रेस कार्यालय में भवानी भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा,
बीकानेर 30 दिसम्बर- वरिष्ठ जननेता भवानीशंकर शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
    अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भवानी भाई को इतिहास पुरुष बताते हुए कहा कि आज की राजनीति में अगर किसी को कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और सिदाँतो पर खरा रहना है तो भवानी भाई  के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी
  प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भवानी भाई एक सच्चे और ईमानदार संगठन कर्ता रहे सादगी और सरलता उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रही
   सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर,श्री लाल व्यास,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,गुलाम मुस्तफा,दया शंकर
मनु सेवग,ललित तेजस्वी, विकास तंवर ,शिव गहलोत नितिन चड्डा
मनीष पुरोहित नट्सा,सुभाष स्वामी ,पारस मारू महेंद्र गहलोत
करनी सिंह राजपुरोहित मांगी लाल खिंची अभीशेक डेनवाल
सुनील स्वामी मौजूद थे
इसके साथ ही पीसीसी मेंबर हाजी यारू खान जी के कल  देहांत काल हो गया इसके लिए  2 मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी  ।

2

अशोक गहलोत फैन्स क्लब ने भवानी भाई को अर्पित किए श्रद्धासुमन
बीकानेर, 30 दिसम्बर। पूर्व महापौर तथा खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन स्व. भवानी शंकर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को अशोक गहलोत फैन्स क्लब की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास स्थित गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया।
क्लब के ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि इस दौरान राजकुमार किराडू, कमल कल्ला, श्याम पुरोहित, मनोज सेवग, मनोज किराडू, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, श्याम पुरोहित, गौरव व्यास, रवि कलवाणी, किशन किराडू ‘नानू’, नवल किशोर पुरोहित, रामचंद्र ओझा, नवीन आचार्य, विजय प्रकाश भादणी, पुखराज भादाणी, राजेश दुजारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भवानी भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया गया। किराडू ने कहा कि भवानी भाई ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। पार्षद छंगाणी ने कहा कि भवानी भाई छत्तीस कौम को साथ लेकर चले। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए शुचिता की राजनीति की। मनोज सेवग ने कहा कि भवानी भाई एक आदर्श राजनीतिज्ञ थे। वे राजनीति के अजातशत्रु थे। 

3

 30 दिसम्बर 2019
पूर्व महापौर भवानी भाई की दूसरी जन श्रद्धांजलि, बीकानेर के प्रमुख नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

अभी भी चहेरे का प्रकाश आकर्षित करता है-सुशीला कवर
लक्ष्मीनाथ मंदिर से आचार्य बगेची वाली सड़क भवानीशकर शर्मा मार्ग होगा, महापौर ने की घोषणा


बीकानेर 30 दिसम्बर- बीकानेर के लाडले जननेता ब्रह्मलीन भवानीशंकर शर्मा को आज बीकानेर के प्रमुख व्यक्तियों ने हर जनमानस ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको मिलनसारिता का परिचायक बताया,सभी ने भवानी भाई के जीवन से सीख लेने की बात कही
श्रद्धांजलि सभा की शुरआत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव कामिनी भोजक ने उनके व्यक्तित्व और जीवनपर कविता से भावांजलि अर्पित करते हुए ऐसे बयां किया कि
"देह वनवास को सौंपकर वो चला-चित घर की दिशा शेष जाने किधर"
मुख्य अतिथि बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कवर ने शब्दाजंलि करते हुए कहा कि इनके बारे में जितना सुना और समझा उसको देखते हुए कह सकती हूं कि भवानीशंकर जी आखिर सबके भाई कैसे बने और जिस राजनेतिक शुद्धता के वे परिचायक है उसको देखते हुए मेरा प्रयास होगा कि उनके आदर्शों को सिद्धांतो को और उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए भवानी भाई की तरह बीकानेर की बहन बनने का प्रयास करूंगी| इस श्रद्धांजलि सभा मे महापौर ने घोषणा करते हुए कहा कि लक्ष्मीनाथ मंदिर से आचार्य बगेची की और जाने वाली सड़क का नाम भवानीशकर शर्मा  मार्ग होगा |
           मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने शब्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि भवानी भाई का जीवन सबके लिए सहज सरल सुलभ रहा राजनेतिक विचारधारा की बात अलग है इनसे मिलने वाले हर इंसा इनका मुरीद होता,सांकृतिक दूत के रूप में वे सदैव बीकानेर ही नही राजस्थान में याद किये जाते रहैंगे|
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा ने कहा कि उन्होंने नये आयाम स्थापित किये  सादगी निश्ठा और ईमानदारी के संवाहक के रूप में भवानी भाई पूजे जाएंगे सौम्यता की प्रतिमूर्ति के धनी भवानी भाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भी मार्गदर्शक रहे
  भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने शब्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि जब वे पहली बार उनसे मिले तो उनका आध्यातिमक ज्ञान की गहराई को देखकर लगा कि ऐसे व्यक्ति तो संत होते है राजनीतिज्ञ नही और उस वक़्त सोमगिरि जी महाराज को मेरे बारे में कहा कि यह लड़का बहुत आगे जाएगा और आज मुझे वो आशीर्वाद याद आता है ऐसे व्यक्ति ही राजनीति के आयामों को और उसकी शुद्धता को बढ़ाते है आज उनका शरीर तो नही लेकिन विचार हमेशा साथ रहेंगे
   कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि इनके नाम के साथ जुड़ा भाई शब्द ही इनके जीवन को विराट बनाता है भाई शब्द की आत्मीयता ही है कि सब उनके होकर रह जातेहै उनके आदर्श उनके सिद्धान्त और उनकी विचारधारा हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायीं रहेगी
 
   भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने भावांजलि देते हुए कहा कि उंगली पकड़कर नेतृव प्रदान करने और अपने साथियों को आगे लाने के व्यक्तित्व के धनी थे भवानी भाई, सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि कलम के सच्चे सिपहसालार और प्रोत्साहन पुरुष के रूप में सदैव भवानी भाई पूजनीय रहैंगे
           भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन्होंने अपने व्यक्तित्व को इतना बड़ा बना दिया की उनसे मिलने वाला उनका हो जाता उनके लिए व्यक्ति महत्वपूर्ण है शहर राज्य और मानवता पहले है आज की प्रदूषित राजनीति में भवानी भाई का जीवन अपने को श्रेष्ठ बनाने का माध्यम हो सकता है
  वरिष्ठ नेता उमेद सिंह जी ने कहा कि भवानी भाई का कार्यकाल 70 वर्षो के इतिहस का सबसे अच्छा कार्यकाल रह
        श्रद्धांजलि सभा का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार हरीश बी शर्मा ने किया
 कार्यक्रम संयोजक नितिन वत्सस ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा को राजकुमार किराडू,कमल कल्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, सुभाष स्वामी,अशोक बोबरवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिह सेवग,अरविंद मिढा,आनंद जोशी जयकिशन गहलोत,संजय आचार्य, मगन पणेचा, देवकिशन गहलोत, सुनीता गौड़, शशिकांत शर्मा, ऋषि व्यास, सुरेंद्र व्यास राहुल जादुसांगत,आर के शर्मा, डॉ बी.डी.शर्मा,अरुण व्यास, अलका भोजक,पट्टू जोशी, महेश भोजक,गिरधर जोशी नरसिंह व्यास,इरशाद अजीज, मनोज किराडू,निर्मल शर्मा, दुर्गादास छंगाणी, गिरिराज सेवग,गायत्री प्रशाद शर्मा, प्रवक्ता नितिन वत्सस सहित गणमान्य जन मौजूद थे
सभा के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर आत्मिक शान्ती की पार्थना की गई
                           






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies