Type Here to Get Search Results !

एसकेआरएयूः कुलपति प्रो. सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण / हुसंगसर में आयोजित हुआ किसान सम्मान कार्यक्रम





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

एसकेआरएयूः कुलपति प्रो. सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण 
बीकानेर, 23 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह सोमवार को विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण पर रहे।
प्रो. सिंह ने गृह विज्ञान महाविद्यालय में फूड लेब का अवलोकन किया। आंवला, बाजरे और तूंबा के मूल्य सवंर्धित उत्पादों की जानकारी ली। इनके मार्केटिंग के बारे में जानकारी ली। पीएचडी की छात्राओं से बातचीत की। महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। मानव संसाधन विकास निदेशालय तथा प्लानिंग एंड माॅनिटरिंग निदेशालय का निरीक्षण किया। कार्मिकों की उपस्थिति के बारे में जाना। परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में एमबीए की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। संस्थान के प्रस्थापन और लेखा सहित विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।  
कुलपति ने कैंटीन की व्यवस्थाओं को देखा तथा डस्टबीन का उपयोग करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं सहायता केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि कृषि विद्यार्थियों को केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ हो, इसके मद्देनजर रोजगारपरक मेले, प्रदर्शनियां और संगोष्ठियां आयोजित की जाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय के डाकघर का अवलोकन भी किया। कुलपति ने प्रसार शिक्षा निदेशालय की गतिविधियों की समीक्षा की। सात दिसम्बर से प्रारम्भ हुए विंटर स्कूल के प्रतिभागियों से मुलाकात की तथा विंटर स्कूल के अनुभव जाने।
-----
हुसंगसर में आयोजित हुआ किसान सम्मान कार्यक्रम
बीकानेर, 23 दिसम्बर। राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर द्वारा हुसंगसर में किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र प्रभारी डाॅ. दुर्गा सिंह ने बताया कि किसानों को जल बचत एवं प्रबंधन के बारे में बताया गया। किसानों की व्यावहारिक परेशानियों एवं इनके निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। डाॅ. बी.एस. मिठारवाल ने समन्वित खेती प्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने पशुपालन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies