Type Here to Get Search Results !

देवकृष्ण कौशिक को अर्पित की श्रद्धांजलि





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

 25 दिसम्बर 2019
संगठन के पुरोधा कर्मयोगी  कर्तव्यनिष्ठ देवकृष्ण कौशिक को अर्पित की श्रद्धांजलि
स्वयं को झोंकने का हौसला और समर्पण ही जहाँ को मुरीद बनाता है-कामिनी भोजक
संगठमनात्मक पुरुष के रूप में सदैव पूजे जाएंगे कौशिक जी-सूर्यप्रकाश
बीकानेर 25 दिसम्बर-वरिष्ठ समाजसेवी और जीवन पर्यंत संगठमनात्मक गतिशीलता के शिखर पुरुष ब्रह्मलीन देवकृष्ण कौशिक को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई 91 वर्षीय देवकृष्ण कौशिक के निधन पर आज मुलसा फुलसा कोटड़ी सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे आज समाज द्वारा आगामी वर्ष में उनकी स्मृति में देवकृष्ण कौशिक छात्रवृति पुरष्कार देने की बात कही गयी
     श्रद्धांजलि सभा मे शब्दाजंलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि कौशिक जी ने हमेशा गीता ज्ञान आधारित जीवन जिया  पारिवारिक त्रासदियों को झेलने के बावजूद भी वे निर्बाध रूप से सामाजिक सरोकारों को निभाते रहे एक संगठमनात्मक पुरुष के रूप में वे सदैव पूजनीय रहैंगे
          आर के शर्मा ने शब्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि एकता के साथ समाज को एक माला के रूप में पिरोते हुए भारत वर्ष में भ्रमण कर समाज को अधिकाधिक लाभ कैसे मिले इसके लिए ही प्रयासरत रहे| कौशिक जी योजनाबद्ध तरीके से व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास किये समय की पाबंदी के साथ भविष्य की योजनाए को मूरत रूप दिया
      समाजसेवी कामिनी भोजक ने शब्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए उनको आर्थिक रूप से सम्पन बनाने का कार्य तेजी से किया  महिला जागृति के अग्रदूत के रूप कौशिक जी सदैव स्मरणीय रहैंगे कामिनी भोजक ने कहा की महिलाओं को नेतृत्व करने का अवसर अपने सरंक्षण के साथ दिया उसीका का परिणाम है कि आज महिलाएं समाज मे अग्रणी भूमिका में है देवकृष्ण जी के व्यक्तित्व को कामिनी भोजक ने ऐसे व्यक्त किया कि
"शून्य से चला सफर पर एक ऐसा पथिक बोल रहे है उसके निशा-
स्वयं को झोंकने और समर्पण का हो हौसला तो मुरीद बन जाता है सारा जहाँ ||
       बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी महेश भोजक ने कहा कि नेतृत्व करने की क्षमता और सबको साधने की कला ही इंसा को विरला बनाती है यही कारण है कि कौशिक जी आज जनमानस के ह्रदय में राज कर रहे है
       पार्षद दुलीचंद सेवग ने कहा कि कौशिक जी पदचिन्हों पर चलने पर आने वाली पीढ़ियों के लिए नए पदचिन्ह बनाए जाने पर विश्वास रखते थे
         महासभा के अध्यक्ष सत्यदीप ने कहा कि कौशिक जी द्वंद से रहित व्यवस्था को सुचारू करने के भाव के कारण ही आज समाज को लगता है कि उन्होंने अपने पितामाह को खो दिया है उनका निधन अपूरणीय क्षति है महासभा उनके बताए मार्ग को अनुसरण करने का कार्य करेगी
       संचालन करते हुए शहर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संगठन को गढ़ने और सभी को साथ लेकर चलने की प्रवर्ति के कारण ही कौशिक जी समाज को जाग्रत करते हुए मुख्यधारा में लेकर आये
  श्रद्धांजलि सभा को कन्हैया महाराज, महासचिव संजय शर्मा, पुरषोत्तम सेवग, विष्णु प्रकाश शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, पूनमचंद शर्मा, प्रहलाद सेवग, ज्ञानवती शर्मा, मनु भायजी, गोपालकृष्ण भोजक, सत्यदेव शर्मा, सरोज शर्मा, विजया सेवग, मधु शर्मा, मदनगोपाल ने संबोधित करते हुए कौशिक जी को महान व्यक्तित्व का धनी बताया
इस श्रद्धांजलि सभा मे  बनवारी लाल पांडे, विकास सेवग, नंदकिशोर भोजक, नारायण सेवग सैयद मुश्ताक अली,तरुण शर्मा गिरिराज सेवग, विनोद शर्मा सहित बन्धुवर उपस्थित थे
अंत मे दो मिनट का मौन रखकर आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई।
                               





📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies