Type Here to Get Search Results !

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता : सहमति बनने पर रेक्टा ने वापस लिया सामूहिक अवकाश का आह्वान





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

*खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 तकनीकी शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता :  सहमति बनने पर रेक्टा ने वापस लिया सामूहिक अवकाश का आह्वान*

*रंग लाया रेक्टा का कई दिनों से चल रहा शांतिपूर्ण आन्दोलन, 10 दिनों में ई सी बी को दिलवाया जाएगा वेतन*

राजस्थान के सभी स्वयात्त्साशी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के रेक्टा के संकाय सदस्यों के 20 दिसम्बर को सामूहिक अवकाश की घोषणा के बढ़ते दबाव के बीच तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा बुलाई गयी रेक्टा प्रतिनिधियो की बैठक जयपुर में आज लगभग 45 मिनट चली l बैठक मे मंत्री द्वारा राज्य सरकार से सभी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयो की वर्तमान समस्या के समाधान एवं रेक्टा प्रतिनिधियो की मांगो के पूरी कये जाने का ठोस आश्वासन दिया । समस्या के समाधान की दिशा मे तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर सहमति बनी है l

रेक्टा संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश जाखड ने बताया की तकीनीकी शिक्षा मंत्री ने विश्वास के साथ ठोस आश्वासन दिया तथा आगामी बजट में निम्न पर सरकार निश्चित तोर पर निर्णय करेगी:

1.    तकनिकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता इन सभी कॉलेजो को पूर्ण सरकारी कराने की होगी इस हेतु तुरन्त प्रभाव से केबिनेट नोट बना कर सरकार को भेजा जायेगा चुंकि झ्से अप्रूव करना मुख्यमन्त्री जी पर निर्भर है अतः इसमे कोई किन्तु परन्तु हुआ तो

2.    दुसरी प्राथमिकता इन सभी कॉलेजो को RTU/BTU के संघटक कॉलेज बनाने का मंत्री जी ने पक्का वादा किया है जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में है l इस पुरी प्रक्रिया की रेक्टा टीम द्वारा समय समय जायजा भी लेने की भी सहमति बनी ।

3.    इसके साथ ही ECB के कार्मिको को अगले 10 दिनों मे सम्पूर्ण वेतन दिलाने का भी आश्वासन दिया गया ।

इसी आश्वासन पर रेक्टा की प्रदेश कार्यकारिणी ने कल के प्रस्तावित सामूहीक अवकाश के आवाहन को आगामी तारीख तक वापस लेने का निर्णय लिया  है l

रेक्टा अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया की हमारी मांग जारी रहेगी जब तक कोई स्थायी समाधान सरकार द्वारा नहीं कर दिया जाता l



ये रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल

डॉ. ओमप्रकाश जाखड, डॉ शौकत अली, डॉ संदीप रांकावत, हरजीत सिंह, सुभाष सोनगरा, डॉ विकास शर्मा, डॉ. मनोज कुड़ी l






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies