Type Here to Get Search Results !

एमजीएसयू में आरंभ होगा रम्मत के नाम से रंगमंच : प्रो. भगीरथ सिंह





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤












🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

एमजीएसयू में हुआ राजस्थानी नाटक विषय पर साहित्य अकादेमी का परिसंवाद

विश्वविद्यालय में आरंभ होगा रम्मत के नाम से रंगमंच : प्रो. भगीरथ सिंह

नाटक भारतीय सभ्यता संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इससे युवा पीढ़ी को जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। विश्वविद्यालय में प्रति वर्ष रम्मत के नाम से नाटकों के नाम से मंचन आरंभ करने की घोषणा के साथ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भागीरथ सिंह ने यह शब्द मंच से कहे। वे साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली एवं एमजीएसयू बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका में बोल रहे थे। 
स्वागत भाषण में बोलते हुए राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि बीकानेर की ज़मीन रंगमंच के मामले में उर्वर है, ज़रूरत है विद्यार्थियों में इस विधा के प्रति आकर्षण और समर्पण उत्पन्न करने की।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने कहा कि नाटक विधा का उन्नयन तब होगा जब सरकार राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के साथ साथ दूसरी राजभाषा के रूप में प्रारंभिक शिक्षा से इसे पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। 
उद्घाटन समारोह में मांडना व लघुकथा लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपकुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा द्वारा दिया गया। 
तकनीकी सत्रों में साबिर खान व दिनेश पांचाल की अध्यक्षता में आधुनिक राजस्थानी नाटकों में लोक का प्रयोग, युगबोध, लोक रंगमंच, राजस्थानी नाटकों की दशा व दिशा, कथानकों के प्रयोग, नाट्य परंपरा और आधुनिक राजस्थानी रंगमंच जैसे विषयों पर आलेखपाठ किया गया जिसमें रामसहाय हर्ष, अंबिका दत्त, डॉ भूपेंद्र सिंह, दीपक भटनागर, हरीश बी शर्मा आदि ने आलेखपाठ किया।  अलग अलग सत्रों का मंच संचालन डॉ नमामिशंकर आचार्य, डॉ गौरीशंकर प्रजापत, डॉ गौरीशंकर निमिवाल ने किया। 
आयोजन में प्रो राजाराम चोयल, प्रो अनिल कुमार छंगाणी, डॉ सीमा शर्मा, डॉ अभिषेक वशिष्ठ, डॉ जसवंत खीचड, डॉ अंबिका ढाका, डॉ प्रभु दान चारण, डॉ लीला कौर, संतोष शेखावत, डॉ प्रशांत बिस्सा के अलावा शहर के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा, राजेंद्र जोशी, कमल रंगा के साथ साथ नागेन्द्र किराडू, योगेंद्र पुरोहित, सरजीत सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष श्रवण जाखड, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल व विभाग के सदस्य राजेश चौधरी, रामावतार उपाध्याय, प्रशांत जैन व वनिता आचार्य उपस्थित रहे।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies