Type Here to Get Search Results !

किसानों को दस अरब का नुकसान, टिड्डी नियंत्रण में सरकार की नाकामी ने किसानों को कर दिया बदहाल - बिहारी बिश्नोई





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

कंगाली में आटा गीला
नाकाम सरकार-बदहाल किसान
किसानों को दस अरब का नुकसान, 
टिड्डी नियंत्रण में सरकार की नाकामी ने किसानों को कर दिया बदहाल
करोड़ों की फसलों को चट कर गई टिड्डी, लाखों-करोड़ों का खर्चा कर किसानों ने की थी बुवाई। सब पर ट्डिडीयों ने फेर दिया पानी
 नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर क्षेत्र के किसानों के फोन आ रहे हैं कि टिडी दल ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया
   विधायक बिश्नोई ने बताया यदि समय रहते टिड्डी दल पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह टिडी दल आगे बढ़कर बीकानेर जिले के लाखों हेक्टेयर में अन्नदाता की अरबों रुपए की फसल बर्बाद कर सकती है इसलिए उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर देश के अन्नदाता को टीडी दल से बचाने के लिए कहा और उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार को भी पत्र लिखकर बताया कि देश का अन्नदाता बर्बाद हो रहा है राज्य सरकार के हाथ खड़े हैं और राजस्थान सरकार दूसरी तरफ पंचायती राज के चुनाव को दो चरणों में कर भारी भरकम  पैसा पानी की तरह बहा रही है और उन्होंने बताया कि जैसलमेर क्षेत्र के किसान अपने स्तर पर साहूकार से कर्जा उठाकर क्षेत्र में किसानों का ग्रुप बनाकर हजारों किसान 500 ट्रैक्टरों के पीछे स्प्रे मशीन जोड़कर अपने स्तर पर टिड्डी दल को कंट्रोल कर रहा है राजस्थान सरकार के पास उन किसानों को टिड्डी दल को कंट्रोल करने के लिए निशुल्क दवाइयां भी नहीं उपलब्ध हो रही है किसान साहूकार कर्ज में दबता जा रहा है और विधायक विश्नोई ने बताया कि वह आज रात्रि में ही जैसलमेर क्षेत्र के टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों से रूबरू होंगे
जैसलमेर मे आज किसानों की हालत पर रोने के अलावा कोई चारा नहीं हैं।  सरकारी तामझाम, टिड्डी नियंत्रण विभाग, अफसर शासन-प्रषासन आज बर्बाद हो रहे किसानों के कोई काम नहीं आ रहा हैं। सबके-सब बेबस लाचार हैं। किसी के पास कोई जवाब नहीं हैं। इस आफत को टालने के कोई इंतजाम नहीं हुए। मुख्यमंत्री दिल्ली की यात्रा पर रहे। मंत्री हवाई यात्रा में रहे। टिड्डी नियंत्रण विभाग के अफसर  सम के धोरों का लुफ्त उठा रहे हैं कारिंदे मात्र खानापूर्ति करने में व्यस्त रहे। राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता की वजह से आज जैसलमेर जिले के किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।
टिड्डीयों के आतंक से किसानों की तबाही के मंजर ने सबको हिलाकर रख दिया हैं। क्योंकि हर कोई अप्रत्यक्ष रूप से किसान से जुड़ा हुआ हैं। टिड्डीयों ने खेत के खेत खाली करा दिए हैं। किसान को मजबूरन घर की ओर पलायन होना पड़ा हैं। किसानों की फसलों पर आयी इस आफत पर कोई क्रिया-प्रतिक्रिया नहीं। सत्तासीन नेता सत्ता के मद में खोये हुए हैं। अफसरों को चुनावों की तैयार के कारण अपने चैम्बर से बाहर निकलने का वक्त नहीं है। बेहाल कंगाल किसान को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले नेता हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।
बारानी व नहरी इलाके सहित पूरे जिले में टिड्डीयों ने तबाही मचा रखी हैं। मुख्यमंत्री पंचायतीराज चुनाव जीतने का विश्वास जता रहे हैं पर बर्बाद होते किसानों के लिए एक शब्द नहीं हैं।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies