Type Here to Get Search Results !

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली निकाली, दिया ज्ञापन





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤












🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन
में विशाल रैली निकाली, दिया ज्ञापन

बीकानेर। एक ओर पूरे देश में
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में
जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं
बीकानेर में गुरुवार को विस्थापित हिंदू
सहायता मंच राजस्थान की बीकानेर
इकाई के तत्वावधान में विशाल रैली
निकाली गई। लहराते तिरंगों एवं ऊं लिखे
ध्वजों सहित इस रैली का समापन जिला
कल ट्रेट में हुआ। जहां टेकचन्द बरडिया
विभाग संघचालक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक
संघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने
जिला कले टर के माध्यम से प्रधानमंत्री
के नाम से नागरिकता संशोधन कानून
2019 के समर्थन में ज्ञापन दिया। इस
ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता
संशोधन कानून लाकर भारत के समीपस्थ
देशों में धार्मिक आधार पर नारकीय
त्रासदी झेलकर भारत आने वालों को
नागरिकता दिये जाने के प्रावधान पर
प्रसन्नता जताई गई साथ ही नागरिकता
(संशोधन) कानून 2019 का कुछ लोग
बिना किसी आधार के तथा गलत उद्देश्य
से विरोध कर अपने राजनैतिक मंतव्य को
साधने का निरन्तर प्रयत्न कर रहे हैं,
योजनाबद्ध अराजकता का वातावरण बना
रहे है और इस क्रम में राष्ट्रीय संपत्तियों को
नुकसान कर जनसामान्य में भय का
माहौल बनाने में लिप्त हैं की निंदा करते
हुए केंद्र सरकार से माँग की गई है कि ऐसे
अवाछिंत तत्वों के विरूद्ध समुचित
कार्यवाही की जाये जिससे देश में
अराजकता फैलाने के उनके इरादों को
विफल किया जा सके। प्रतिनिधिमण्डल में
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक
जेठानन्द व्यास, विधि प्रमुख शैलेष गुप्ता,
महानगर अध्यक्ष बजंरग तंवर, महामंत्री
अंकित भारद्वाज, संरक्षक राजेन्द्र व्यास
वि.हि.प. के अनिल शर्मा, विद्यार्थी परिषद्
के उपमन्यु सिंह, अक्षय शर्मा, सोनल
पारीक, प्रमिला गौतम एवं राष्ट्रवादी विभिन्न
संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
कड़े सुरक्षा प्रबंध
संवेदनशील मुद्दे पर निकाली गई
रैली को देखते हुए जिला कलक्ट्रेट में कड़े
सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पुलिस के साथ
साथ आरएसी भी तैनात की गई थी साथ
ही पुलिस के आला अफसरों ने खुद
कमान संभाल रखी थी।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies