Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य को मिले 4 पुरस्कार, आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में राज्य देश में प्रथम





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य को मिले 4 पुरस्कार

आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में राज्य देश में प्रथम


जयपुर, 19 दिसम्बर। प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल  क्रियान्वयन के लिए 4 पुरस्कारों से नवाजा गया है व आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में देश में राज्य को प्रथम पुरस्कार मिला है। 

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में  राज्य, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य को आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया है। इसी प्रकार जिला बांसवाडा की पंचायत समिति घाटोल को आवास पूर्ण करने की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि राज्य की ग्राम पंचायत रेटा पंचायत समिति झूथरी जिला डूंगरपुर की सरपंच श्रीमती सविता देवी एवं ग्राम पंचायत अजीतपुरा पंचायत समिति भादरा जिला हनुमानगढ के ग्राम विकास अधिकारी श्री प्रकाश सिंह को क्षेत्रीय स्तर पर योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए  पुरस्कृत किया गया ।

राज्य स्तर पर उक्त पुरस्कार श्री के.के. शर्मा, अधीक्षण अभियंता, श्री आर.के. जैन, अधिशाषी अभियंता, श्री लोकेश दाधीच, परियोजना अधिकारी, श्री मुकेश कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता एवं श्री ओम प्रकाश चौधरी, सांख्यिकी अधिकारी ने ग्रहण किये।


पुरस्कार वितरण समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री राजेश्वर सिंह, आयुक्त, मनरेगा श्री पी0सी0 किशन, परियोजना निदेशक एवं संयुक्त सचिव, इजीएस राजेन्द्र विजय,अधिशाषी अभियन्ता इजीएस श्री अरविन्त सक्सैना आदि उपस्थित थे।









📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies