6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष : विभिन्‍न आयोजन ::- ’दर्शन एवं शासन में पारदर्शिता विषय’पर संगोष्ठी शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमच पर/ गांधी जी की 150 जंयती वर्ष पर शिविर आयोजित हुआ/ किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण/ जिला कलक्टर ने मोहन से महात्मा तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन सेल्फी पोईन्ट पर गांधी जी के साथ ली सेल्फी


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।

 🙏


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️





 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤 







महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष : विभिन्‍न आयोजन ::-
’दर्शन एवं शासन में पारदर्शिता विषय’पर संगोष्ठी शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमच पर/ 
गांधी जी की 150 जंयती वर्ष पर शिविर आयोजित हुआ/ किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण/ जिला कलक्टर ने मोहन से महात्मा तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सेल्फी पोईन्ट पर गांधी जी के साथ ली सेल्फी






🇮🇳














सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।


🙏




खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️

महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष : विभिन्‍न आयोजन ::-
’दर्शन एवं शासन में पारदर्शिता विषय’पर संगोष्ठी शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमच पर/ 
गांधी जी की 150 जंयती वर्ष पर शिविर आयोजित हुआ/ किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण/ जिला कलक्टर ने मोहन से महात्मा तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सेल्फी पोईन्ट पर गांधी जी के साथ ली सेल्फी

बीकानेर, 12 सितम्बर। महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में सूचना केन्द्र में लगी प्रदर्शनी ’मोहन से महात्मा’ का जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को अवलोकन किया।
कुमार पाल गौतम ने कहा कि प्रदर्शनी में लगे छाया चित्रों से गांधी का जीवन दर्शन को बहुत ही करीने से सजाया गया है। प्रत्येक छायाचित्र में बापू के जीवन की झलक दर्शाई गई है।  आमजन के साथ ही राष्ट्रपिता के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाएं, जिनमें उन्हें अफ्रीका में ट्रेन से नीचे उतारने , गोलमेज सम्मेलन आदि सभी फोटो बहुत ही जीवंत लग रहे हंै।  प्रदर्शनी देखने से ऐसा लगता है कि सब कुछ अभी आपके सामने ही घटित हो रहा है।  
गौतम ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित चरखे से प्रदर्शनी में और अधिक निखार आया है। चरखे ने देशवासियों निर्भर बनाने  और लघु उद्योग का सशक्त  माध्यम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई। इससे यहां के लोग आत्मनिर्भर बने। यहाँ प्रदर्शित इस चरखे के माध्यम से देश को आजाद कराने वाला यह महान व्यक्ति लोगों को स्वदेशी और आत्मनिर्भर  का संदेश दे रहे है।
सेल्फी विद गांधी
सूचना केंद्र में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सेल्फी विद गांधी पॉइंट भी लगाया गया है। इसे देख जिला कलक्टर गांधी जी के साथ सेल्फी लेने से अपने आपको रोक नहीं सके। उन्हांेने विभिन्न एंगल से गांधी जी के साथ सेल्फी ली। उन्होंने उप निदेशक विकास हर्ष पूछा कि क्या बच्चों व आमजन ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान सेल्फी ली है ? इस पर हर्ष ने बताया कि गुरूवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का बच्चों ने  अवलोकन किया और गांधी जी के साथ  सेल्फी भी ली।
------
महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष
’दर्शन एवं शासन में पारदर्शिता विषय’पर संगोष्ठी शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमच पर/ 
गांधी जी की 150 जंयती वर्ष पर शिविर आयोजित हुआ/ किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण

बीकानेर, 12 सितम्बर। गांधी जी 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन संगोष्ठी के साथ होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद होंगे।
शुक्रवार 13 सितम्बर को रविन्द्र रंगमंच पर सुबह 11 बजे ’दर्शन एवं शासन में पारदर्शिता विषय’पर आयोजित संगोष्ठी आयोजित होगी।  संगोष्ठी के वक्ता सतीश राॅय, डाॅ. श्रीलाल मोहता व विजय ऐरी, मधु आचार्य ‘आशावादी’ एवं दीपचंद सांखला होंगे।
समापन समारोह में गांधी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
-----
गांधी जी की 150 जंयती वर्ष पर शिविर आयोजित हुआ/ किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण

बीकानेर, 12 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जंयती वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जय भीम संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविर आयोजित किया गया।
शुक्रवार को ओडो का बास लाली बाई बगेची के पीछे बीकानेर में शिविर  आयोजित किया गया। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार ने बताया कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 11 आवेदकों के आवेदन पत्र आॅनलाइन किया गया। साथ ही आधार एवं भामाशाह सम्बन्धित कार्य कर भामाशाह/आधार में शुद्विकरण किया गया।
इस शिविर में ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश चैधरी, जिला समन्वयक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक संजय आचार्य, सह संयोजक जाकिर हूसैन, डाॅ मनोज, भवानी पाईवाल, उपस्थिति प्रदान थे।
उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर  को नागौरी तेलियान भवन चुंगी चैकी गजनेर रोड़ में शिविर आयोजित किया जायेगा।
----
किशोरों के लिए पौष्टिक पोषण

बीकानेर, 12 सितम्बर।  राष्ट्रीय पोषण अभियान के पोषण माह सितम्बर के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी बीकानेर में किशोरों में पौष्टिक पोषण पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर की गतिविधि की गई। सत्र के दौरान छात्रों के साथ विभिन्न एनीमिया निवारक खाद्य पदार्थों पर चर्चा की गई। सत्र संवादात्मक साबित हुआ क्योंकि छात्रों ने पोषण पर अपने मन की बात कहने में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रमुख रूप से जिन खाद्य पदार्थों पर चर्चा की गई उनमें विटामिन और आयरन से भरपूर सब्जियां जैसे हरी सब्जियां, दूध और दूध से बने पदार्थ और फल और सब्जियां शामिल हैं,जो शरीर के हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाते हैं ।





🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ