Type Here to Get Search Results !

रविवार को भी स्वाइन फ्लू सर्वे करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
रविवार को भी स्वाइन फ्लू सर्वे करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने निकाले आदेश
  
बीकानेर। स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते शहरी-ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी रविवार को राजकीय अवकाश के दिन भी स्वाइन फ्लू के लिए सर्वे व सघन निरीक्षण की गतिविधियाँ यथावत जारी रखेंगे। एलएचवी व पब्लिक हेल्थ मेनेजर अपने-अपने क्षेत्रों में हुए सर्वे का पार सत्यापन भी करेंगे। संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं आईडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुनील सिंह द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दैनिक रिपोर्ट आईडीएसपी सेल को समय पर भेजने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह बीकानेर में स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर अपने 10 दिवसीय दौरे पर हैं। डॉ. सिंह ने घर-घर सर्वे दलों को मास्क भेंट कर पूरे जोश के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बॉर्डर पर सैनिक हम सब की रक्षा कर रहे हैं वैसे ही आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा का जिम्मा स्वास्थ्यकर्मियों पर है और उन्हें एच 1 एन 1 वायरस पर जीत अवश्य हासिल होगी। और यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

रामपुरा बस्ती डिस्पेंसरी के दल को किया सम्मानित
डॉ सुनील सिंह ने शहरी सर्वे दलों की फिर से बैठक बुलाकर फीडबैक लिया और डिस्पेंसरी वार समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में घर-घर सर्वे व स्वाइन फ्लू के खिलाफ माकूल प्रबंधन के लिए डॉ. सुनील सिंह ने रामपुरा बस्ती डिस्पेंसरी के दल को श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया और प्रभारी डॉ. लोकेश गुप्ता की भी तारीफ की। उन्होंने बी केटेगरी के आई एल आई मरीजों के फॉलो अप में पुख्ता कार्य को बड़ी उपलब्धि माना।  

अब तक 145 स्वाइन फ्लू पोजिटिव
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने जानकारी दी कि जिले में विज्ञप्ति जारी होने तक संदिग्ध 1,144 मरीजों के स्वाब के नमूने जांच किए गए जिसमे से 145 व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू पोजिटिव पाया गया जबकि 9 की मृत्यु हुई है। 11 फरवरी से फिर शुरू हुए विशेष सघन निरीक्षण अभियान के 6 ठे दिन स्वास्थ्य कर्मियों के 238 सर्वे दलों ने स्वाइन फ्लू के लिए 19,487 घरों पर 34,813 व्यक्तियों, 118 विद्यालयों के 17,438 विद्यार्थियों, 6 हॉस्टल के 482 व 4 रैन बसेरों के 108 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जिसमे से 1,602 व्यक्तियों में आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) यानिकी खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए। 11 व्यक्तियों को हाई रिस्क श्रेणी में चिन्हित किया गया। मौके पर ही उन्हें केटेगरी ए, बी व सी अनुसार पृथक कर नियमानुसार पेरासिटामोल व टेमीफ्लू से उपचार शरू किया। दलों द्वारा भ्रमण भ्रमण क्षेतों में विभिन्न स्थानों पर स्टीकर लगाकर व पेम्फलेट बांटकर स्वास्थ्य सन्देश दिया गया।

👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

रविवार को भी स्वाइन फ्लू सर्वे करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य ने निकाले आदेश
  
बीकानेर। स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते शहरी-ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी रविवार को राजकीय अवकाश के दिन भी स्वाइन फ्लू के लिए सर्वे व सघन निरीक्षण की गतिविधियाँ यथावत जारी रखेंगे। एलएचवी व पब्लिक हेल्थ मेनेजर अपने-अपने क्षेत्रों में हुए सर्वे का पार सत्यापन भी करेंगे। संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं आईडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुनील सिंह द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दैनिक रिपोर्ट आईडीएसपी सेल को समय पर भेजने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह बीकानेर में स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर अपने 10 दिवसीय दौरे पर हैं। डॉ. सिंह ने घर-घर सर्वे दलों को मास्क भेंट कर पूरे जोश के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बॉर्डर पर सैनिक हम सब की रक्षा कर रहे हैं वैसे ही आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा का जिम्मा स्वास्थ्यकर्मियों पर है और उन्हें एच 1 एन 1 वायरस पर जीत अवश्य हासिल होगी। और यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

रामपुरा बस्ती डिस्पेंसरी के दल को किया सम्मानित
डॉ सुनील सिंह ने शहरी सर्वे दलों की फिर से बैठक बुलाकर फीडबैक लिया और डिस्पेंसरी वार समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में घर-घर सर्वे व स्वाइन फ्लू के खिलाफ माकूल प्रबंधन के लिए डॉ. सुनील सिंह ने रामपुरा बस्ती डिस्पेंसरी के दल को श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया और प्रभारी डॉ. लोकेश गुप्ता की भी तारीफ की। उन्होंने बी केटेगरी के आई एल आई मरीजों के फॉलो अप में पुख्ता कार्य को बड़ी उपलब्धि माना।  

अब तक 145 स्वाइन फ्लू पोजिटिव
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने जानकारी दी कि जिले में विज्ञप्ति जारी होने तक संदिग्ध 1,144 मरीजों के स्वाब के नमूने जांच किए गए जिसमे से 145 व्यक्तियों में स्वाइन फ्लू पोजिटिव पाया गया जबकि 9 की मृत्यु हुई है। 11 फरवरी से फिर शुरू हुए विशेष सघन निरीक्षण अभियान के 6 ठे दिन स्वास्थ्य कर्मियों के 238 सर्वे दलों ने स्वाइन फ्लू के लिए 19,487 घरों पर 34,813 व्यक्तियों, 118 विद्यालयों के 17,438 विद्यार्थियों, 6 हॉस्टल के 482 व 4 रैन बसेरों के 108 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जिसमे से 1,602 व्यक्तियों में आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) यानिकी खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए। 11 व्यक्तियों को हाई रिस्क श्रेणी में चिन्हित किया गया। मौके पर ही उन्हें केटेगरी ए, बी व सी अनुसार पृथक कर नियमानुसार पेरासिटामोल व टेमीफ्लू से उपचार शरू किया। दलों द्वारा भ्रमण भ्रमण क्षेतों में विभिन्न स्थानों पर स्टीकर लगाकर व पेम्फलेट बांटकर स्वास्थ्य सन्देश दिया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies