Type Here to Get Search Results !

पत्रकारिता को समर्पित निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी थे बजरंग शर्मा - अशोक माथुर

पत्रकारिता को समर्पित निष्ठावान  व्यक्तित्व के धनी थे बजरंग शर्मा - अशोक माथुर

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पत्रकारिता को समर्पित निष्ठावान
व्यक्तित्व के धनी थे शर्मा - माथुर

बीकानेर। बीकानेर में यदि
निष्ठावान और निष्कलंक पत्रकारों की
बात की जाती है तो स्व. बजरंग शर्मा का
नाम उसमें सबसे ऊपर शामिल होता है।
वह ऐसे निष्पक्ष पत्रकार थे जिन पर कभी
किसी ने अंगुली नहीं उठाई। वे केवल
पत्रकारिता के लिए ही जीवनपर्यंत
सक्रिय रहे। ऐसे उद्गार जिले के वरिष्ठ
पत्रकार स्व. बजरंग शर्मा की प्रथम
पुण्यतिथि पर पत्रकारों व उनके हितैषी
लोगों ने व्यक्त किए। जर्नलिस्ट
एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की
ओर से गुरुवार को शर्मा की प्रथम
पुण्यतिथि पर सूचना केंद्र के प्रदर्शनी
हॉल में आयोजित स्मरण सभा में
पत्रकार उन्हें याद कर भावुक हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार
लोकमत के संपादक  अशोक माथुर ने
कहा कि वह मूल रूप से साहित्यकार थे
और उन्होंने अपनी कलम से पत्रकारिता
को समृद्ध बनाया। वे सही मायने में
पत्रकारिता को समर्पित निष्ठावान व्यक्ति
थे। विशिष्ट वक्ता पूर्व संयुक्त निदेशक
जनसंपर्क दिनेश स सेना ने कहा कि
पत्रकारिता के क्षेत्र में वह कलम के धनी
ही नहीं बल्कि नेक इंसान भी थे। विशिष्ट
अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क
उपनिदेशक विकास हर्ष ने उन्हें अपने
कर्म के लिए समर्पित व्यक्ति बताया।
जार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने
कहा कि वह पत्रकारिता का चलता
फिरता रोजनामचा थे जिनसे कोई खबर
छिपी नहीं रह सकती थी। कोई श स
पत्रकारिता को इतना भी समर्पित हो
सकता है कि अपने परिवार एवं स्वास्थ्य
को बाद में महत्व देता हो तो भी स्व.
बजरंग शर्मा का नाम पहले आता है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार
हरिओम गर्ग ने कहा कि स्व. बजरंग
शर्मा अपने काम के माहिर थे और
खबरों की सचाई के लिए जाने जाते थे।
जार के जिलाध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने
कहा कि वह पत्रकारिता की पाठशाला थे
जिनसे सीखकर कई लोग पत्रकारिता में
आए। डॉ. बुलाकी शर्मा व श्री विनोद
शर्मा ने स्व. बजरंग शर्मा को पत्रकारिता
में ईमानदारी एवं निष्कपट व्यक्तित्व का
धनी बताया। कार्यक्रम का संचालन
करते हुए जार के महासचिव अनुराग हर्ष
ने कहा कि उनके साथ काम करते हुए
हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को
मिलता था। उनका संबोधन 'सुप्रभात'
आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन
रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में जार के प्रदेश सचिव
दिलीप भाटी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश महर्षि,
हनुमान चारण, शिवकुमार सोनी, वरिष्ठ
फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टा,
नंदकिशोर भोजक आदि ने भी भावपूर्ण
श्रदांजलि अर्पित की। स्मरण सभा में
उनके पुत्र कैमिस्ट्री के लेक्चरर वेद
प्रकाश, तीनों पुत्रियां और दामाद सहित
परिजन उपस्थित थे।





Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Hi there, I found your site by way of Google even as looking for a related subject, your website came up,
    it seems to be great. I've bookmarked it in my google bookmarks.

    Hello there, simply become aware of your weblog via Google, and located that
    it's really informative. I'm gonna watch out for brussels.
    I'll be grateful when you proceed this in future. Lots of
    other people will be benefited from your writing. Cheers!

    ReplyDelete

write views

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies