Type Here to Get Search Results !

देश के विकास में सहभागी बनें - डाॅ.कल्ला

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 
देश के विकास में सहभागी बने-डाॅ.कल्ला


बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रविन्द्र रंगमंच में देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर की निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग सवा सौ से अधिक बच्चों ने आकर्षक भाव भंगिमाओं, वेशभूषा में वतन की वंदना करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाई चारे तथा देश की खुशहाली और प्रगति की कामना की। 
मुख्य अतिथि जल व उर्जा मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी सहित देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए समर्पण से कार्य किया। नेहरू व श्रीमती गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों का देश को आजाद करवाने के लिए किया गया त्याग युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक रहेगा।  
डाॅ. कल्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन युवा पीढ़ी देश के सर्वागींण विकास, आपसी भाई चारे व एकता को बढ़ाने के लिए निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि बीकानेर समूचे हिन्दुस्तान में साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के लिए मिशाल है। बीकानेर की गंगा-जुमनी संस्कृति व भाईचारे को अक्षुण बनाएं रखते हुए इसके सौरभ को समूचे वतन में फैलाएं ।
डाॅ.कल्ला, पुलिस महानिदेशक बी.एल.मीना और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम  ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन, अतिरिक्त कलक्टर नगर शैलेन्द्र देवड़ा, नगर विकास न्यास सचिव डाॅ.राष्ट्रदीप यादव सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम समन्वयक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक विकास हर्ष ने अतिथियों का स्वागत किया । 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लेडी एल्गिन और महारानी स्कूल की छात्राओं ने  राजस्थानी लोक गीतों पर चिताकर्षक नृत्य कर करतल ध्वनि बटोरी। कार्यक्रम की समन्वयक मेलबोर्न सैकेण्डरी स्कूल की बालिकाओं ने गुजराती लोकनृत्य गरबा, विभिन्न राजस्थानी गीतों के मुखड़ों की पैरोड़ी नृत्य पेश किया।  जय नारायण व्यास काॅलोनी के भारतीय आदर्श विद्या मंदिर की प्रियंका कुमावत ने एकल गीत, सोफिया सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय की छात्राओं, जैन पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों और श्री आदर्श हाई सीनियर सैकेण्डरी ने देशभक्ति गीत सुनाकर सराहना ली। कार्यक्रम का संयोजन अनिल भार्गव व रश्मि भार्गव ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। 

👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Hurrah, that's what I was looking for,what a information! existing here att this webb site, thanks admin of this site.

    ReplyDelete
  2. It's fantastic that you are getting ideas from this article as well as from our dialogue made here.

    ReplyDelete

write views

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies