Type Here to Get Search Results !

कैंसर पीडि़तों को लायनेस क्लब ने प्रदान की गर्म टोपियां

🌐 🎤 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
लायनेस क्लब ने की बांटे कैंसर पीडि़तों को गर्म टोपी भेंट
बीकानेर। कड़ाके की ठंड में गरीब व जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों के अभाव में न जीना पड़े। इसी भावना को साकार रूप देते हुए लायनेस क्लब व संजीवनी लाइफ बियोनंड कैंसर की ओर कैंसर अस्पताल में  संचालित रैन बसेरे में रह रहे कैंसर रोगियों को गर्म टोपी व जुराब वितरित किये। संस्था अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना है। जिसके अंतर्गत क्लब  द्वारा समय-समय पर गरीब व असहाय की मदद के लिए कार्य किया जाता है।संस्था आगे भी ऐसे दूर-दराज के इलाकों में कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर संजीवनी के अभिषेक जोशी,मीनाक्षी,डॉ कनिका अग्रवाल,सीमा माथुर,प्रीति माथुर,सुषमा राय,अनुराधा पारीक,रजनी कालरा,वंदना शर्मा,शीलू शर्मा,बबीता राठी,नीलम सियाग मौजूद रहे। 

 *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies