6/recent/ticker-posts

विराटनगरवासियों का विराट ऐलान, मतदान का बहिष्कार करेंगे

खबरों में बीकानेर 🎤
विराट नगर वासी उपेक्षा से रुष्ट, मतदान  नहीं करने का ऐलान
बीकानेर 5 नवम्बर 2018 ।  आने वाले चुनाव में जहां अधिकाधिक अपने मत का प्रयोग करने के अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं मूलभूत सुविधाओं से वंचित विराटनगर मौहल्ला विकास समिति ने ऐलान किया है कि समिति के आह्वान पर क्षेत्र के लोग मतदान नहीं करेंगे। दर असल समिति ने रोष जताया है कि पिछले तीन वर्षों से अनवरत प्रयास करने के बाद भी आज तक इन कॉलोनियों में कोई भी मूलभूत सुविधाओं का प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक ने कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है।
 रविवार को विराटनगर मौहल्ला समिति की कमेटी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई  जिसमें सर्वसम्मति से  निर्णय लेकर विराटनगर कॉलोनी, डिफेन्स कॉलोनी, ज्ञानदीप कॉलोनी, भवानीनगर, मरुधर विस्तार, मयुर विहार, वैष्णुधाम, बिहारी कॉलोनी, मातेश्वरी कॉलोनी एवं हेतनगर इन कॉलोनियो में विकास की मांग की उपेक्षा से रुष्ट लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की । मौहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र की उपेक्षा से परेशान मौहल्लेवासियों ने मिटिंग रखकर सभी कॉलोनियों के गणमान्य लोगों द्वारा एक मत से ये निर्णय लिया है कि इस बार विधानसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जायेगा।
- ✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ