6/recent/ticker-posts

विज्ञान मेले में 200 से ज्यादा मॉडल प्रदर्शित

विज्ञान मेले में 200 से ज्यादा मॉडल प्रदर्शित

सादुलगंज स्थित एल्केमी संस्थान में विज्ञान मेले का समापन
बीकानेर 5 नवम्बर 2018 । सादुलगंज स्थित एल्केमी संस्थान में 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2018 तक 5 दिवसीय विज्ञान
मेले का आयोजन किया गया। संस्था के डायरेक्टर इंजी. लोकेश कच्छावा तथा इंजी. मूलाराम चौधरी ने
बताया की इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम के अध्ययन में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल
नॉलेज को बढ़ावा देने तथा विज्ञान की पढ़ाई को आसान बनाया जाना है। इस मेले में बीकानेर संभाग के
करीब 80 से ज्यादा स्कूल एवं इंस्टीटूट्स ने बड़ी उत्सकता से भाग लिया तथा करीब 200 से अधिक
मॉडल काओ प्रदशित किया गया।
विज्ञान मेले में विद्यार्थियों को प्रेरित एवं उत्साह बढ़ाने हेतु पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम
पुरस्कार मेलबॉर्न स्कुल के विद्यार्थीयों युवराज तथा सहयोगी को 5100/- एवं गोल्ड मेडल, द्वितीय
पुरस्कार एल्केमी संस्थान के मुस्कान, अनिस्का, सुमित को 2100/- सिल्वर मेडल, तृतीय पुरस्कार
बीकानेर पब्लिक स्कुल के रोनक तथा सहयोगी को 1100/- ब्रॉन्ज मेडल एवं सांत्वना पुरूस्कार के रूप
में 10 से अधिक विद्यार्थीयों को 501/- रूपये का नकद पुरूस्कार दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को
प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
-✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ