6/recent/ticker-posts

‘मैराथन फाॅर वोट’ का हुआ आयोजन, शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

‘मैराथन फाॅर वोट’ का हुआ आयोजन, शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
बीकानेर, 20 नवंबर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को ‘मैराथन फाॅर वोट’ का आयोजन हुआ। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ बिजारणिया ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। इसके लिए जागरुकता के सतत प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत वृद्धि मामले में जिले को पहले पायदान पर पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता स्वयं मतदान करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत अगले दस दिनों में बड़ी गतिविधियां आयोजित होंगी। इनमें अधिक से अधिक भागीदारी हो तथा मतदाता जागरुकता का संदेश घर-घर तक पहुंचे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि स्कूल और काॅलेज विद्यार्थी अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन स्वीप के सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया। सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह ने आभार जताया। ‘मैराथन फाॅर वोट’ डूंगर काॅलेज परिसर से रवाना होकर कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक, एमएस काॅलेज प्राचार्य डाॅ. उमाकांत सहित विभिन्न स्कूलों एवं काॅलेजों के विद्यार्थी, आरएसी के जवान, एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूल-काॅलेज स्टाफ सदस्य मौजूद थे। मैराथन के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से पी-कैप उपलब्ध करवाई गईं। 
‘बाइक रैली’ से 24 को देंगे संदेश
मतदाता जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 24 नवंबर को प्रातः 10 बजे ‘बाइक रैली’ निकाली जाएगी। स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि रणबांकुरा क्लब आॅफ बुलेट, बीकानेर बाइक प्राइवेट लिमिटेड, केटीएम शोरूम तथा ड्यूंस एडवेंचर्स स्पोर्ट्स क्लब के अलावा बड़ी संख्या में बाइकर्स इसमें भागीदारी निभाएंगे। रैली कलक्ट्रेट से रवाना होकर म्यूजियम सर्किल, शार्दूलगंज, जयनारायण व्यास काॅलोनी, पवनपुरी, महिला थाना, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, जैन काॅलेज, गंगाशहर, गेापेश्वर बस्ती, मोहता सराय, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल, एमएस काॅलेज से कीर्ति स्तम्भ तक जाएगी। 
--✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ