6/recent/ticker-posts

खबरों में बीकानेर 🎤 : तीसरी बार मिली टिकट मगर... "अफसोस, बीकानेर में महत्वाकांक्षी एलिवेटेड रोड और फोर लेन जैसे बड़े विकास कार्य नहीं हो पाए"

खबरों में बीकानेर 🎤
खबरों में बीकानेर 🎤
तीसरी बार मिली टिकट मगर... "अफसोस, बीकानेर में महत्वाकांक्षी एलिवेटेड रोड और फोर लेन जैसे बड़े विकास कार्य नहीं हो पाए"

बीकानेर । बीकानेर पूर्व विधानसभा से भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी को तीसरी बार टिकट मिल गई है। अपने कार्यकाल में वांछित सक्रिय नहीं रहने संबंधी मीडियाकर्मियों के सवाल पर उनका कहना था कि  तीसरी बार विधायक बनने पर वे थोड़ी सक्रियता बढ़ाने का प्रयास करेंगी। सिद्धि कुमारी ने कहा कि मेरे निष्क्रिय रहने का यह मतलब नहीं था कि विधायक कोष का वितरण विकास कार्यों में नहीं किया या कहीं वार्ड अनुसार नहीं लगाया गया। विधायक कोष का इस्तेमाल उन प्राथमिकताओं को लेकर किया है जिनसे जनता को फायदा हो और यही मेरे लिए पर्याप्त है। हालांकि बीकानेर में महत्वाकांक्षी एलिवेटेड रोड और फोर लेन जैसे बड़े विकास नहीं हो पाने का उन्होंने अफसोस जताया और कहा कि अगली बार उनकी सरकार आने पर वे इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाएंगी। उन्होंने कहा पार्टी ने और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा कर टिकट दिया है, इस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगी।उन्होंने माना कि वे अपने क्षेत्र में निष्क्रिय रहीं और विधानसभा में भी उपस्थिति कम दर्ज कराई। लालगढ़ पैलेस कैंपस में सिद्धि कुमारी ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को बुलाया मगर स्वयं ही बताए समय के बाद भी करीब पौन घंटे तक नहीं पहुंची तो मीडियाकर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यालय के बाहर ही खड़े खड़े बातचीत कर चले आए।
-✍️ मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ