6/recent/ticker-posts

खबरों में बीकानेर 🎤 - दिन-रात लगे रहे ताले, ऐतिहासिक रहा बंद, प्रशासन ने हटाए काले झंडे

*खबरों में बीकानेर 🎤*

दिन-रात लगे रहे ताले, ऐतिहासिक रहा बंद, प्रशासन ने हटाए काले झंडे 

बीकानेर 7/9/18। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन ने एलिवेटेड रोड के विरोध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर आगमन पर संबंधित क्षेत्र के बाजारों को बंद रखा। संगठन का दावा है कि 6 सितंबर को देर रात तक भी दुकानों के ताले नहीं खुले। बंद के दौरान प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाए गए।  एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि काले झंडों को प्रशासन ने हटवा दिया जबकि बाजार गौरव यात्रा के मार्ग में नहीं था।  इसके साथ ही एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा बीकानेर के मुख्य बाजार में जहां पर एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है वहां से न गुजर कर बाईपास निकलने को अफसोसजनक बताया। संगठन के अध्यक्ष नरपत सेठिया ने व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से रखे गए बंद को ऐतिहासिक  बताया है और सभी संबंधित व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त किया है।  इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता आर के दासगुप्ता द्वारा व्यापारियों का पक्ष उच्च न्यायालय में मजबूती से रखने के लिए साधुवाद व्यक्त किया है । सचिव उमेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि न्यायालय ने एलिवेटेड रोड के निर्माण पर रोक लगा दी है और व्यापारियों ने खुशी मनाई । इसे लेकर एसोसिएशन की समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें   प्रेम खंडेलवाल प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर सोनू राज आसूदानी उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल रवि पुरोहित सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ