रक्षाबंधन : रक्षासूत्र बांधने के तीन श्रेष्ठ मुहूर्त
राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए
रक्षाबंधन :-: ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥चित्र एवं सामग्री Internet media 🙏
bahubhashi.blogspot.com
9 अगस्त 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
रक्षाबंधन : रक्षासूत्र बांधने के तीन श्रेष्ठ मुहूर्त
राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए
रक्षाबंधन पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
Internet media
भद्रा रहित है इस बार राखी
आज रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है । इसका मतलब है आज पूरा दिन रक्षाबंधन मनाने में कोई बाधा नहीं है। लेकिन राहुकाल का ध्यान रखना चाहिए ।
09-08-2025 आज 9 अगस्त को रक्षासूत्र बांधने के 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जानिए शुभ मुहूर्त
सुबह :- साढ़े सात से नौ
दोपहर :- डेढ़ से साढ़े चार
शाम :- छह से साढ़े सात
आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है इस साल राखी पर भद्रा का साया नहीं है इस साल राखी बांधने का शुभमुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो रहा है, जो दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा लेकिन सुबह के 9 बजकर 7 मिनट से लेकर 10 बजकर 47 मिनट तक राहुकाल रहेगा इसलिए आप इस समय को छोड़कर अन्य अवधि में भाई को राखी बांध सकती हैं
*रेशम के धागों से बंधे, चावल-रोली और चन्दन से महकते, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मजबूत डोर के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ*
*_🪴आज का विचार🪴_*
*_०९।०८।२०२५_*
_*राखी सिर्फ एक धागा नहीं, यह बहन के स्नेह और भाई के संरक्षण का पवित्र वचन है।*_
_*यह पर्व हमें याद दिलाता है कि रिश्तों का असली बल प्रेम, विश्वास और त्याग में है।*_
*इस रक्षाबंधन पर हम सब संकल्प लें कि अपने परिवार, समाज और देश के हर बहन-बेटी की रक्षा, सम्मान और खुशियों के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।*
_*रिश्तों की यह डोर सदा अटूट रहे, और हर घर में खुशियों और प्रेम के फूल खिलते रहें।*_
_रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।_
_॥ जय श्री राधे कृष्णा ॥_
_🌺🌷सुप्रभात🌷🌺_
0 Comments
write views