औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
2 दिसंबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
खाद्य मंत्री रहे लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर, दर्जनों कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
खाद्य मंत्री रहे लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर, दर्जनों कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
दो वर्षों में प्रदेश ने स्थापित किए विकास के नए कीर्तिमान: गोदारा
बीकानेर, 2 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण अथवा शिलान्यास किया।
गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश ने गत दो वर्षों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पहली बार बड़े शहरों और कस्बों से लेकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि हो रही है।
गोदारा ने सबसे पहले खोडाला में खोडाला से पुरबाणा तक 3 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनी 9 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र वासियों के लिए लाभदायक साबित होगी। आमजन के समय, ऊर्जा और धन की बचत होगी। आवागमन और अधिक सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भी सड़क तंत्र सुदृढ़ हुआ है। यह क्रम लगातार जारी है। उन्होंने सभी प्रगतिरत कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
*सुंई को समर्पित किए अनेक कार्य*
इस दौरान मंत्री श्री गोदारा ने सुंई को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 5-5 लाख की लागत के सांसी समाज की छतरी के जीर्णोद्धार कार्य, नायक समाज के सामुदायिक भवन, मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन तथा वार्ड एक के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। वार्ड एक में चार लाख रुपए की राशि से तैयार सामुदायिक भवन की चारदिवारी और इंटरलॉक कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गांवों के विकास में कोई कसर नहीं आने दी है। गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के साथ विधायक निधि से अनेक कार्य हो रहे हैं। यह सभी कार्य आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
*लूणकरणसर को बनाएंगे विकसित और शिक्षित*
खाद्य मंत्री ने बखूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित कमरे तथा 10 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण किया। दस लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल तथा 10 लाख रुपए से ही लागत से श्मशान भूमि के चार दिवारी कार्य का लोकार्पण और 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विकसित लूणकरणसर-शिक्षित लूणकरणसर' के संकल्प को साकार करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का बेहतर वातावरण मिल रहा है। नए स्वास्थ्य केंद्र बन रहे हैं। पेयजल और विद्युत तंत्र में सुधार आया है। प्रदेश सरकार 'अंत्योदय' की भावना से काम करते हुए अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत दे रही है।
*दुलचासर में भवन और ट्यूबवेल का किया लोकार्पण*
श्री गोदारा ने दुलचासर में 5 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा 19.64 लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल से ग्रामीणों की पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान होगा। मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि पहली बार विधानसभा क्षेत्र को दो वर्ष में बीस जीएसएस मिले हैं। इससे क्षेत्र विद्युत के क्षेत्र में सशक्त बनेगा। सभी कार्य पूर्ण होने से आमजन को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उपखंड मजिस्ट्रेट दयानन्द रूयल, विकास अधिकारी किशोर कुमार, सहायक अभियंता राजेन्द्र लेघा, भरत तंवर, नायब तहसीलदार सुंदर लाल, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, सावन पुरोहित, जिला परिषद सदस्य राजू दास, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेन्द्र गोदारा, सरपंच भागीरथ, सीताराम, प्रमोद सिंह, पूर्व सरपंच दीवान सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीराम टांडी और सांवताराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।





0 Comments
write views