औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
10 दिसंबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
उप मुख्यमंत्री से मिले विधायक व्यास, रेलवे फाटकों सहित विभिन्न विषयों पर की चर्चा
बीकानेर, 9 दिसम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात की। विधायक ने बीकानेर के रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की और इनके समाधान की दिशा में तीव्र गति से कार्य करवाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया। उन्होंने श्रीमती दिया कुमारी को बताया कि यह शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या है। इसके समाधान से प्रतिदिन लाखों शहरवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने शहरी क्षेत्र में हो रहे सड़कों के कार्यों का फीडबैक दिया और आगामी बजट के मद्देनजर विभिन्न प्रस्ताव दिए। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्यों को गति दिए जाने की जरूरत है, जिससे आमजन को राहत मिले। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले ऊंट उत्सव सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। शहर में कला-संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां के बारे में बताया।
विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता से भी मुलाकात की। उन्होंने विभाग के प्रशासनिक स्तर से जुड़े कार्यों के बारे में चर्चा की। गुप्ता ने विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण और अधिशाषी अभियंता को दूरभाष के माध्यम से सभी कार्य प्राथमिकता, तीव्र गति और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।





0 Comments
write views