औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
3 दिसंबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
90 वर्षीय साहित्य-मूर्ति भवानीशंकर व्यास “विनोद” का निधन
90 वर्षीय साहित्य-मूर्ति भवानीशंकर व्यास “विनोद” का निधन
बीकानेर 3 दिसम्बर 2025 बुधवार
बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षाविद-साहित्यकार 90 वर्षीय भवानी शंकर व्यास विनोद का निधन बुधवार 3 दिसंबर 2025 को सुबह उदयपुर में हो गया है। कल सुबह जोधपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं । व्यास राजस्थान ही नहीं वरन् विभिन्न प्रदेशों में अपने साहित्य-सृजन से विख्यात हैं। शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के दौरान व्यास ने शिविरा का संपादन किया । शताधिक साहित्यिक कृतियों की प्रस्तावना-समीक्षा, समालोचना करने के साथ-साथ व्यास ने स्वयं अनेक पुस्तकों का लेखन किया । उन्हें सादर नमन 🙏





0 Comments
write views