औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
23 नवंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : 23 नवम्बर 2025 रविवार
“टीम Hour For Nation — शहीद स्मारक पर समर्पण और सम्मान की अनोखी प्रस्तुति”
आज प्रातः 7:00 बजे टीम Hour For Nation द्वारा शहीद कैप्टन चंदर चौधरी स्मारक परिसर में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया।
टीम समय पर पहुँची और पूरे उत्साह, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ सफाई कार्य प्रारम्भ किया।
स्मारक परिसर में स्थित टैंक के नीचे लंबे समय से जमा कचरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा था। टीम के सदस्यों ने बिना किसी हिचकिचाहट के टैंक के नीचे जाकर स्वयं उसे पूरी तरह साफ किया।
इसी प्रकार एयरक्राफ्ट स्मारक के नीचे भी कचरा जमा था, जिसे टीम ने मेहनत से हटाकर पूरा क्षेत्र व्यवस्थित किया।
स्मारक के पास स्थित कबड्डी ग्राउंड में जमा खड्डे, झाड़ियाँ और कचरा भी टीम ने मिलकर साफ किया।
केवल एक घंटे की कड़ी मेहनत में पूरा क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और सम्मानजनक रूप में नजर आने लगा।
यह अभियान सिर्फ सफाई नहीं बल्कि शहीदों के प्रति एक जीवंत सम्मान था — क्योंकि देश की रक्षा करने वाले वीरों के स्मारक स्वच्छ और प्रेरणादायक रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
निरन्तरता, निःस्वार्थ सेवा और समाज निर्माण की मिसाल
टीम पिछले 10 वर्षों से लगातार बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई, जागरूकता और समाज सेवा के कार्य कर रही है।
टीम के सिद्धांत पूरी तरह स्पष्ट हैं—
• कोई दान नहीं — केवल श्रमदान।
• कोई राजनीति नहीं — सिर्फ समाज सेवा।
• हर रविवार सुबह नियमित सफाई अभियान।
• वरिष्ठ नागरिकों, सार्वजनिक स्थलों और स्मारकों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान।
टीम का उद्देश्य है कि “हर नागरिक सप्ताह में एक घंटा राष्ट्र सेवा को दे।”
इसी सोच ने इस अभियान को एक जन-जागरूकता आंदोलन का रूप दे दिया है।
आज के अभियान में उपस्थित सदस्य:
गुरमोहन सेठी, नरेश गुरेज़ा, अरुण चम, रमेश उपाध्याय, CA सुधीश शर्मा, इन्द्र सिंह, मानक व्यास, डॉ. विजेंद्र त्रिपाठी, डॉ. विशाल मलिक, वंदना शर्मा, सुशील शर्मा, मोह. हसन, रामहंस मीणा, सुरभि शर्मा, दीपा सिंह, कपिला शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़, गौरीशंकर स्वामी।
देश के लिए एक घंटा — यही है असली राष्ट्र सेवा।
स्वच्छता ही सम्मान, स्वच्छता ही देशभक्ति।”





0 Comments
write views