Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसआईआर: संभागीय आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों और बूथ क्षेत्रों का निरीक्षण, जानी प्रगति




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
23 नवंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एसआईआर: संभागीय आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों और बूथ क्षेत्रों का निरीक्षण, जानी प्रगति




https://bahubhashi.blogspot.com

एसआईआर: संभागीय आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों और बूथ क्षेत्रों का निरीक्षण, जानी प्रगति
बीकानेर, 23 नवंबर। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने रविवार को बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों और बूथ क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति का औचक निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में वेलिएंट पब्लिक स्कूल तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा के मेजर जेम्स थॉमस स्कूल तथा सोहन कोठी क्षेत्र में एसआईआर की गतिविधियों को देखा। उन्होंने कहा कि एसआईआर से जुड़े कार्मिक पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटे नहीं तथा कोई अपात्र व्यक्ति जुड़ा ना रहे। उन्होंने गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया का फीडबैक लिया तथा स्थानीय लोगों से इस संबंध में बातचीत भी की। साथ ही आमजन से इस प्रक्रिया में सहयोग का आह्वान भी किया।
 इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव तथा उपखंड अधिकारी सुश्री महिमा कसाना के अलावा संबंधित सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी साथ रहे।
वहीं सुश्री कसाना ने सुभाषपुरा और रामपुरा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी रमेश देव ने बताया कि रविवार को ही बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 20 स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित हुए। इनमें सुपरवाइजर तथा बीएलओ सहित तकनीकी कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया।

Post a Comment

0 Comments