बीकानेर : इन रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र होंगे जारी, आवेदन आमंत्रित
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
18 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : इन रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र होंगे जारी, आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 18 सितम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए दिशा-निर्देशों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए सशुल्क आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र आगामी 27 अक्टूबर सायं 5 बजे तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से (राजकीय अवकाश को छोड़कर) 100 रुपए का भारती पोस्टल ऑर्डर, जिला रसद अधिकारी बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के आचार्यों का चौक वार्ड 59, सिटी आॅफिस के पास लंका पिरोल वार्ड 61, सिंगियों का चौक बड़ा बजार वार्ड 61, फरसोलाई नत्थूसर गेट के अंदर वार्ड 59, ग्राम शेरेरा, मेहरासर और जगदेववाला की नवसृजित तथा दाउदसर और जामसर की रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) नरेश शर्मा ने बताया कि नोखा के टांट, धूपालिया, बिलनियासर, किशनासर और कंवलीसर, कोलायत की राणसा, गणपतपुरा, गुलामवाला, शिम्भु का भुर्ज और कोलायत, पूगल के पार्वती तलाई और फलावंली के अलावाा खाूवाला के ग्राम संझरवाला में नवृसजित दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
0 Comments
write views