बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सीएचसी छतरगढ़ में किया
औरों से हटकर सबसे मिलकर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
18 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सीएचसी छतरगढ़ में किया
*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का भी किया अवलोकन*
बीकानेर / छतरगढ़, 18 सितंबर। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ विश्वनाथ मेघवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छत्तरगढ़ में किया गया। इस बड़ी उपलब्धि के साथ क्षेत्र के किडनी संबंधी रोगियों को घर के नजदीक ही निशुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पवन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश मीणा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ मेघवाल द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने सेवाओं का जायजा लेते हुए आवश्यकता अनुसार सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का उद्घाटन कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन भी किया।
0 Comments
write views