Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चालीहा महोत्सव का भव्य समापन, गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

चालीहा महोत्सव का भव्य समापन,
गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी



bahubhashi.blogspot.com
24 अगस्त 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर 24.08.2025 रविवार
संत कंवरराम धर्मशाला के निज मंदिर में झूलेलाल जी की मूर्ति का पंचामृत से किया अभिषेक 

चालीहा महोत्सव का भव्य समापन,
गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली एवं जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चालीहा महोत्सव 2025 के अंतिम दिवस आज रविवार को संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट के निज मंदिर में प्रातः ईष्टदेव झूलेलाल का पंचामृत से अभिषेक, अनुष्ठान आदि समाज की मातृ शक्ति की कमला सदारंगानी, पूनम टिकयानी, गोपी वलीरमाणी, शालू खत्री व अन्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मातृ शक्ति सत्संग मंडली की दादी रूकमणी, मधु सादवानी, पिंकी वलीरमाणी व रमेश भगत ने अपने ईष्टदेव को समर्पित गाये भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 
भजन-कीर्तन के उपरांत मातृ शक्ति सत्संग मंडली के सदस्यों द्वारा सिंधी नृत्य हौजमालो का आयोजन किया गया। जिसकी अनुवाई भारतीय सिंधु सभा की भारती गुवालानी, वर्षा लखानी, ज्योति वलीरमाणी, लता सदारंगानी व देवी नवानी ने की। निज मंदिर आयोजित भण्डारें में सेवादार अजय टिकयानी, हरीश वलीरमाणी, श्याम वाधवानी, गणेश सदारंगाणी, लक्ष्मण किशनानी, घनश्याम सदारंगानी व तेजप्रकाश वलीरमाणी ने अपनी सेवाएं दी।
निज मंदिर के जलकुण्ड में ज्योति व मोदक का विसृजन मातृ शक्ति द्वारा किया गया।
भारतीय सिंधु सभा के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीस दिन तक चलने वाले सिंधी समाज के प्रमुख पर्व चालीहा का समापन आज धूमधाम से किया गया। सिंधी समाज के सदस्यों द्वारा अपने ईष्टदेव को रिझाने व मनोकामना पूर्ति हेतु चालीस दिवस तक कठोर व्रत कर आज उद्यापन किया गया। 





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments