केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंडल रेल कार्यालय बीकानेर के अधिकारियों के साथ रेल-विकास कार्यों की समीक्षा की
...अब वतन आजाद है
...अब वतन आजाद है
bahubhashi.blogspot.com
14 अगस्त 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंडल रेल कार्यालय बीकानेर के अधिकारियों के साथ रेल-विकास कार्यों की समीक्षा की
आज दिनांक 14.08.2025 को अर्जुन राम मेघवाल जी, माननीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर में विभिन्न रेल परियोजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को रेलवे में सच्ची भावना के साथ आत्मसात करते हुए निरंतर स्वच्छता अभियान, स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। मंत्री ने बीकानेर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर व व्हील चेयर की संख्या बढ़ाने तथा इनका अधिकाधिक उपयोग किये जाने के लिए साइनेज लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। बीकानेर स्टेशन के प्रमुख उन्नयन कार्य की समीक्षा करते हुए मंत्री ने इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे बीकानेर वासियों को जल्द से जल्द विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सुविधाओं का लाभ मिल सके । मंत्री ने खाजूवाला जैसलमेर रेलवे लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बीकानेर ईस्ट स्टेशन के निकट प्रस्तावित ड्राईपोर्ट की स्थापना के लिए मंत्री ने राज्य सरकार के साथ उचित समन्वय बनाने के निर्देश देते हुए इस कार्य को गति देने की आवश्यकता जताई। मंत्री ने कोटगेट तथा सांखला फाटक की समस्या का शीघ्र निवारण करने के निर्देश दिए।
0 Comments
write views