अब श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक चलेंगी बीकानेर-दादर व लालगढ़-दादर ट्रेनें, ये है शिड्यूल
खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी
खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी
bahubhashi.blogspot.com
22 अगस्त 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
अब श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तक चलेंगी बीकानेर-दादर व लालगढ़-दादर ट्रेनें, ये है शिड्यूल
यात्रियो की सुविधा हेतु लालगढ-दादर-लालगढ रेलसेवा का हनुमानगढ तक एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा का श्रीगंगानगर तक विस्तार*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु लालगढ-दादर-लालगढ रेलसेवा का हनुमानगढ तक एवं बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 14708, दादर- हनुमानगढ प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 23.08.25 से दादर से 12.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान कर 16.55 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, हनुमानगढ-दादर प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 25.08.25 से हनुमानगढ से 05.25 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर 08.55 बजे आगमन व 08.57 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी़, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
2. गाडी संख्या 12490, दादर-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 24.08.25 से दादर से प्रत्येक बुधवार व रविवार को 15.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बीकानेर स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.15 बजे प्रस्थान कर 17.55 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 26.08.25 से श्रीगंगानगर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 09.50 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन व 15.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.50 बजे दादर पहुॅचेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी़, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
0 Comments
write views