Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोटगेट : रामदेवजी का भव्य जागरण में भजनों से श्रद्धालु झूमे


आज का दिन शुभ हो


bahubhashi.blogspot.com
18 अगस्त 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

कोटगेट : रामदेवजी का भव्य जागरण में भजनों से श्रद्धालु झूमे

बीकानेर। बीकानेर शहर में भादवा मास में जागरणों का दौर जारी है। इस क्रम में रविवार की रात को शहर के मुख्य स्थल कोटगेट पर युवा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित लोक देवता रामदेव जी के भव्य जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर सोमवार की भोर 5 बजे तक श्रोताओं भक्तों को भक्ति रस में डुबोए रखा। कोटगेट व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष राजीव मदान एवं श्याम मोदी एंड पार्टी की ओर से आयोजित सालाना पांचवें जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा बाबा रामदेवजी का भजनों के माध्यम से गुणगान किया। देर रात तक चले इस जागरण में श्रीगंगानगर की मशहूर भजनों की गायिका सुनीता बागड़ी, मेड़ता नागौर के कलाकार ललित लहरियां, बीकानेर दबंग भजन कलाकार मुन्ना सरकार, साहिल मुनीर, साजिद खान, कान्हा देराश्री, बाबू लाल सोनी सहित कई कलाकारों ने अपनी मनमोहक देकर बाबा के भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण की शुरुआत में बाबे की श्रद्धालुओं द्वारा पहले जोत व आरती की गई।
कार्यक्रम आयोजक राजीव मदान ने बताया कि जागरण में बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, समाजसेवी सुशील यादव, पत्रकार एवं बाबे भक्त के सैय्यद अख्तर, डॉ जयकिशन सुथार, प्रोपर्टी डीलर जाकिर खान, व्यवसायी राज मोदी, मोनू मोदी, व्यवसायी टोनी वधवा , रवि मोदी, बीजेपी नेता शिव प्रजापत सहित आदि भक्तजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम मंच संचालन श्याम मोदी ने किया।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments