Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला कलेक्टर ने जामसर रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में निभाएं सामूहिक जिम्मेदारी

जिला कलेक्टर ने जामसर रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं
ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में निभाएं सामूहिक जिम्मेदारी

खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी


bahubhashi.blogspot.com
22 अगस्त 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

जिला कलेक्टर ने जामसर रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं
ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में निभाएं सामूहिक जिम्मेदारी

बीकानेर, 21 अगस्त। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को जामसर में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल में शिरकत की। ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, आबादी विस्तार, अतिक्रमण हटाने जैसे प्रकरण दिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करने के प्रयास करें। लाइन विभाग के अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए पानी, बिजली, सड़क जैसे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया जाए तथा इनकी देखभाल हो। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक ग्रामीण इसमें भागीदारी निभाएं। उन्होंने त्रिस्तरीय जनसुनवाई के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। उन्होंने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की। सरकारी स्कूलों की नामांकन स्थिति के बारे में जाना। बच्चों को पढ़ने के अधिक से अधिक अवसर देने पर जोर दिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, सहायक अभियंता मुकेश आहूजा, सरपंच इमरान शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और पात्र व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचाने के लिए कहा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments