भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा का होगा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
3 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा का होगा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान
सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये महत्त्वपूर्ण सरोकारों हेतु संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 7 अगस्त को सुखाड़िया रंगमंच सभागार उदयपुर में राज्यस्तरीय संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय विशिष्ट सम्मान किया जाएगा | श्रीकिशन मूंधड़ा द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढावा देते हुए नापासर में देशनोक रोड़ स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में पूर्व में 50 लाख रूपये की लागत से 5 कमरे व फर्नीचर और बरामदा बनवाया गया था | तदोपरान्त यह स्कूल बारहवीं में क्रमोन्नत हो गया तो यहाँ कमरों की आवश्यकता हुई तो ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने यहाँ पर 40 लाख की लागत से 3 कमरे और बनवाए जिसे अभी हाल ही में दिनांक 11 जुलाई 2025 को शिक्षामंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में सरकार को सुपुर्द कर दिया गया | सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण के क्षेत्र में सेवा के कार्य करना है |
0 Comments
write views