महिलाओं ने तानी मुठ्ठी हुई एकजुट, सम्पन्न हुआ प्रदेश का सम्मेलन
जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न,
bahubhashi.blogspot.com
3 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
महिलाओं ने तानी मुठ्ठी हुई एकजुट, सम्पन्न हुआ प्रदेश का सम्मेलन
जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न,
ये है 31 सदस्यीय नई कमेटी गठित
बीकानेर 3 अगस्त 2025 रविवार
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन बीकानेर में ऐतिहासिक जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश महासचिव डॉ. सीमा जैन ने राज्य कमेटी की रिपोर्ट पर हुई 41 सदस्यों द्वारा बहस का जवाब देते हुए की जिसका बाद में जिस पर सर्वसम्मति ने अनुमोदन करते हुए रिपोर्ट पास की। तीन वर्षों के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्ययोजना और संघर्ष की दिशा तय की गई।
सम्मेलन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के सुदृढ़ क्रियान्वयन, कामकाजी महिलाओं के अधिकार, फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता, दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, बेरोजगारी, नागरिक सुविधाओं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और स्मार्ट मीटर के विरोध जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एकल महिलाओं की समस्याएं, नशा मुक्ति में महिलाओं की भूमिका, बढ़ती सांप्रदायिकता और महिला हिंसा जैसे विषयों पर कमीशन पेपर तैयार कर विस्तृत चर्चा की गई और इन मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष का संकल्प लेते हुए आह्वान किया गया कि राज्य में बढ़ती सांप्रदायिकता के खिलाफ, बिजली के स्मार्ट मीटर के खिलाफ , प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में मजबूत आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
राजस्थान एडवा की प्रभारी आशा शर्मा ने प्रतिनिधियों को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके श्रीमती ने पहली बार बीकानेर आने की खुशी जाहिर करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, स्मार्ट मीटर, बंद स्कूलों और पर्यावरण विरोधी फैसलों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।
नव-गठित प्रदेश कमेटी
प्रदेश अध्यक्ष: कमला मेघवाल
प्रदेश महासचिव: डॉ. सीमा जैन
प्रदेश कोषाध्यक्ष: रईसा
प्रदेश उपाध्यक्ष: चंद्रकला वर्मा, फरजाना
प्रदेश संयुक्त सचिव: रेखा जांगिड़, रजनी शर्मा, कविता निहालिया
सचिव मंडल सदस्य: सर्वजीत कोर, कंचन माहेश्वरी,
सदस्य। संगीता मंडल, शारदा सिहाग, रमजानी, रहमत, रजिया, सुनीता, मीनाक्षी, इंद्रा कुमारी, तहजीबुन, संपति लोदवाल, सुनीता साईं, अनीता जाटव, भूली बाई, शाबीरा अख्तरवाला, जमना, निकिता शर्मा
विशेष आमंत्रित सदस्य: उर्मिला बिश्नोई
कुल 31 सदस्यीय इस नई कमेटी ने महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समानता के लिए आने वाले वर्षों में संघर्ष को और धार देने का संकल्प लिया।
0 Comments
write views