Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन

मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन 

आज का दिन शुभ हो


bahubhashi.blogspot.com
19 अगस्त 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन 

अमन कला केंद्र द्वारा आगामी 25 अगस्त शाम को 7:00 बजे टाउन हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है के बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया। संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर समाजसेवी एन डी रंगा अहमद हारून कादरी पूनम मोदी सिराजुद्दीन खोखर समुद्र सिंह राठौड़ एम रफीक कादरी मदन खत्री एम आर कुकरेजा मनफूल पवार सहित संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 25 अगस्त को टाउन हॉल में शाम 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिनमें मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम आर मुगल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा मो सदीक चौहान डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ यशबंशी माथुर होंगे । कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments