राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक सामग्री भेंट की गई
रक्षाबंधन :-: ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
रक्षाबंधन :-: ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
bahubhashi.blogspot.com
7 अगस्त 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : 7 अगस्त
राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक सामग्री भेंट की गई
पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग हेतु आज *राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी* के सदस्यों द्वारा *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर* में वृक्षारोपण अभियान के तहत चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए औद्योगिक संस्थान को पेड़ पौधों की सिंचाई एवं रख रखाव के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की गई।
सोसायटी के मीडिया प्रभारी इंजीनियर रवि प्रकाश माथुर द्वारा बताया गया की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वृक्षारोपण का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसे वहां के *प्राचार्य इं कैलाश शर्मा जी* द्वारा संचालित किया जा रहा है । इसके मध्य नजर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए *सोसायटी ने पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन के अंतर्गत आने वाली सामग्री को भेंट किया* गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी, इं विजय शंकर शर्मा इं नवनीत जैन इं कमलकांत सोनी इं लालचंद लोहानीवाल इं अयोध्या प्रसाद शर्मा इं हरीश बिश्नोई उपस्थित रहे।
पर्यावरण के मध्य नजर सोसायटी द्वारा गत माह 400 पौधों का वितरण भी किया गया था।
संस्थान के प्राचार्य इं कैलाश शर्मा जी द्वारा वहां पर कड़ी मेहनत से काम कर रहे श्रमिक व सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments
write views