bahubhashi.blogspot.com
17 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
व्यास पार्क, जसोलाई में सफाई अभियान
टीम आवर फॉर नेशन की ओर से रविवार 17 अगस्त को व्यास पार्क, जसोलाई में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में स्थानीय लोगों का भी उत्साहपूर्ण सहयोग मिला।
इस अवसर पर बीकानेर के प्रसिद्ध प्रेस फोटो जर्नलिस्ट नौशाद अली ने औपचारिक रूप से टीम की सदस्यता ग्रहण की। बीकानेर सेवा योजना टीम भी राजकुमार व्यास के नेतृत्व में इस सफाई अभियान से जुड़ी। टीम ने संकल्प लिया कि यह पार्क अगले 3-4 रविवारों में पूर्ण रूप से स्वच्छ कर दिया जाएगा।
अभियान के तहत टीम ने वॉक ट्रैक पर गिरे एक सूखे पेड़ के हिस्से को हटाया तथा स्थानीय लोगों द्वारा एकत्रित कचरे को भी साफ किया।
टीम आवर फॉर नेशन ने संदेश दिया कि यदि हर नागरिक सप्ताह में केवल एक घंटा भी राष्ट्र सेवा और स्वच्छता को दे तो हमारा शहर और देश स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बन सकता है।
0 Comments
write views