Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चक्कर आने या गैस की प्रोब्लम को नजरअंदाज न करें : डॉ जैन और डॉ नामा

चक्कर आने या गैस की प्रोब्लम को नजरअंदाज न करें : डॉ जैन और डॉ नामा

खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी


bahubhashi.blogspot.com
22 अगस्त 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

 चक्कर आने या गैस की प्रोब्लम को नजरअंदाज न करें : डॉ जैन और डॉ नामा

बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल, रानी बाजार में अब अनुभवी-स्पेशलिट गैस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन की सेवाओं से भी पेशेंट लाभान्वित हो रहे हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टर और सर्जन के द्वारा गैस्ट्रो, न्यूरो संबंधित रोगों का उपचार एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी से किया जा रहा है। एडवांस सुविधाओं से युक्त एपेक्स हॉस्पिटल, रानी बाजार में संचालित है । ऐसी जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अस्पताल प्रबंधन-प्रतिनिधियों ने देते हुए गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. श्रेयांश जैन और न्यूरोसर्जन डॉ. नीलेश नामा का परिचय करवाया, दोनों विशेषज्ञों ने अपने अपने क्षेत्र से जुड़ी बीमारियों व अस्पताल में आधुनिक तकनीक से होने वाले इलाज पर चर्चा की। 
डॉ. श्रेयांश जैन ने गैस्ट्रोलॉजी से संबंधित व्याधियों के आधुनिक तकनीक से उपचार के बारे में जानकारी दी और बताया कि बड़ी और छोटी आंत की बीमारियाँ, लीवर संबंधी रोग, एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी तथा कैप्सूल एंडोस्कोपी से सफल उपचार से पीड़ितों को राहत मिल रही है। उन्होंने कैप्सूल एंडोस्कोपी के बारे बताते हुए कहा कि यह प्रणाली जांच और उपचार में बहुत प्रभावी सिद्ध हो रही है। उनका कहना था कि विशेषज्ञों का मानना है कि चिकित्सा विज्ञान में उपलब्ध जांचें जैसे एंडोस्कोपी,कोलोनोस्कोपी और लिवर फंक्शन टेस्ट इन रोगों की सही पहचान समय रहते कर सकती हैं। लेकिन आम धारणा यही है कि लोग तब तक जांच नहीं कराते जब तक बीमारी गंभीर रूप नहीं ले लेती। यही वजह है कि क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस और लिवर सिरोसिस जैसे जटिल मामले अस्पतालों तक पहुंचते हैं।

न्यूरोसर्जन डॉ. नीलेश नामा ने बताया कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स का उपचार एपेक्स में नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से करते हैं। ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन सर्जरी, सिर की चोट, मिर्गी, न्यूरोट्रॉमा आदि न्यूरो रिलेटेड रोगों का सफल उपचार के लिए एपेक्स हॉस्पिटल विश्वसनीय नाम है। डॉक्टर नीलेश नामा का कहना था कि गर्दन के पीछे और कंधों के आसपास होने वाला दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए । लोगों में सर्वाइकल की समस्या बढ़ रही हैं, खासकर लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करने वाले इससे परेशान हैं। सर्वाइकल पेन गर्दन की रीढ़ की हड्डी,मांसपेशियों,नसों या डिस्क में गड़बड़ी के कारण होता है। 

प्रेसवार्ता के दौरान एपेक्स के क्लस्टर हेड शौकत अली, यूनिट हेड मनदीप मकवाना, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. गुरजीत कौर, सेल्स एंड मार्केटिंग हेड मोहित दीक्षित तथा मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments