फोटो वीडियो सहित : जिलेभर में इन जगहों पर हर्षोल्लास से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिला परिषद में किया ध्वजारोहण
ICAI बीकानेर ब्रांच ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
भारतीय जनता पार्टी गंगाशहर मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण व स्वतंत्रता दिवस मनाया
कृषि-उद्यान विभाग नें हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
कृषि भवन परिसर में फहराया तिरंगा
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 🇮🇳वंदे मातरम🇮🇳 जय हिंद🇮🇳🙏 🇮🇳🇮🇳...अब वतन आजाद है
bahubhashi.blogspot.com
15 अगस्त 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
फोटो वीडियो सहित : जिलेभर में इन जगहों पर हर्षोल्लास से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिला परिषद में किया ध्वजारोहण
ICAI बीकानेर ब्रांच ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
भारतीय जनता पार्टी गंगाशहर मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण व स्वतंत्रता दिवस मनाया
कृषि-उद्यान विभाग नें हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
कृषि भवन परिसर में फहराया तिरंगा
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण
बीकानेर,15 अगस्त। 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा थे। गोदारा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में शामिल हुई 14 टुकड़ियां
मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष विंग, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होमगार्डस, एनसीसी सात राज.बटालियन छात्र एवं छात्रा विंग, महारानी कॉलेज, स्टूडेंट पुलिस कैडेस महारानी स्कूल,बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, स्कॉउट, गाइड कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व आरआई सुश्री कविता पूनिया ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।जब हम आजाद हुए तब हमारे देश की गिनती ग़रीब देशों में की जाती थी। अब 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन गया है। हमारा देश दिन दुगुनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का नारा जल्द साकार होगा। ना केवल विकसित भारत बल्कि विकसित राजस्थान और विकसित बीकानेर का सपना भी जल्द साकार होगा।
गोदारा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में लाखों करोड़ के एमओयू किए गए ।राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । जल जीवन मिशन के ज़रिए घर-घर, ढाणी-ढाणी नल से पानी पहुंचाया जा रहा है।हर क्षेत्र में राजस्थान आगे बढ़ रहा है। धोरों का ज़िला बीकानेर भी आगे बढ़ रहा है।पहले यहाँ काली पीली आंधी आया करती थी । अब नहर से आर्थिक समृद्धि आ चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है ।
गोदारा ने कहा कि दुनिया की कोई ताक़त हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। नक्सलवाद ख़त्म होने के कगार पर है । देश में चारों और शांति है ।
इससे पूर्व राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई मनमोहक प्रस्तुति
मुख्य समारोह के दौरान घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर बीकानेर के 40 विद्यार्थियों ने, व्यायाम प्रदर्शन एमएम स्कूल के संयोजन में 13 विभिन्न स्कूलों के 450 विद्यार्थियों ने, योग प्रदर्शन माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के संयोजन में 06 विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने, भारतीयम में गंगा चिल्ड्रन स्कूल के संयोजन में 11 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने, विशेष बच्चों की प्रस्तुति में सेवाश्रम के 40 विशेष बच्चों ने, सामूहिक गीत में महारानी स्कूल की 100 छात्राओं ने, सामूहिक नृत्य में लेडी एल्गिन स्कूल की 200 छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय उप जिला शिक्षा अधिकारी ( शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा व शारीरिक शिक्षक श्री राजकुमार पुरोहित ने किया।
एनसीसी 7 राज गर्ल्स टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से सभी आगंतुकों को प्लांटेबल किट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल,आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, आईएएस सुश्री महिमा कसाना,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन अरविंद जाखड़, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए सचिव कुलराज मीणा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी,जनप्रतिनिधि, पूर्व सैन्यकर्मी,सरकारी कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ उद्घोषक एवं कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी संजय पुरोहित व एमजीएस यूनिवर्सिटी की सह आचार्य डॉ संतोष शेखावत ने किया।
बीकानेर, 15 अगस्त। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद प्रांगण में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सभी कार्मिकों को शुभकामनाए प्रेषित की। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए संकल्प दिलाया कि सभी कार्मिक देश की अखण्डता व एकता बनाये रखने में अपनी भागीदारी निभायेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर भारत देश को सशक्त करेंगे। जिला प्रमुख अस्वस्थ होने के बावजूद भी अस्पताल से विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम शामिल हुए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने कार्मिकों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा भारत की आजादी में शहीद हुए योद्धाओं को याद करते हुए उनके दिखाये सदमार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिषद प्रागंण में सेल्फी पोईंट भी लगाए गए। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार और ऋतुराज महला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीर सिंह गोदारा, भूप सिंह, अधिशाषी अभियंता श्री अशोक गहलोत, अधिशाषी अभियंता रामनिवास शर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी गंगाशहर मण्डल कार्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा शहर जिलाध्यक्षा सुमन छाजेड़ और भाजपा पूर्व जिला महामंत्री मोहन सुराणा,जिला उपाध्यक्ष सरिता नाहटा, मंडल महामंत्री गोविंद सारस्वत जसकरण मारु , मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु टाक, सी. ए.अंकुश चोपड़ा,मूलचंद दैया,राजश्री कच्छावा व स्वाति छाजेड़,मंत्री जगदीश सोनी, सदस्य सरिता आंचलिया व पुष्प राजपुरोहित हरिकांत शर्मा, गौरीशंकर नाई, मुकुल गहलोत अन्य मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्षा ने राष्ट्रीय प्रेम और स्वदेशी अपनाने पर बल देते हुए युवाओं से देशहित में आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल आर्थिक स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि यह हमारे गौरवशाली सांस्कृतिक मूल्यों को भी संबल प्रदान करता है।
भाजपा पूर्व महामंत्री मोहन सुराणा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने सभी से राष्ट्र की उन्नति व समृद्धि के लिए योगदान देने के लिए संकल्प दिलाया।
बीकानेर, 15 अगस्त 2025 — द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर शाखा द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज प्रातः 10:00 बजे शिव वैली स्थित ICAI भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया द्वारा तिरंगा फहराकर की गई।
इस अवसर पर सीए हेतराम पूनिया ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को एक-दूसरे के लिए सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए, जिससे प्रोफेशन और समाज दोनों को मजबूती मिले।
कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा सहित वरिष्ठ सदस्य सीए राजेन्द्र लूनिया, सीए मोहम्मद असलम, सीए जसवंत सिंह बैद, , सीए प्रशान्त सेठिया, , सीए मदन गोपाल मोदी, सीए अमृता जैन तथा अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार साझा किए। सीए सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास है जिसे हमें अपने कार्य, आचरण और सामाजिक जिम्मेदारियों के माध्यम से जीवित रखना चाहिए। सभी वक्ताओं ने देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
कृषि-उद्यान विभाग नें हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
कृषि भवन परिसर में फहराया तिरंगा
बीकानेर, 15 अगस्त। कृषि विभाग द्वारा उत्साह व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस बनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में संयुक्त निदेशक, कृषि कैलाश चौधरी व उप निदेशक, सिंक्षेंवि दीपक कपिला के आतिथ्य में आयोजित हुआ। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, सहायक निदेशक उद्यान भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी ममता, कविता, विजय कुमार, प्रहलाद देवड़ा, जोधराज, धन्ना राम बेरड़, अशोक व्यास, रसपाल मोटा, धीरज व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
0 Comments
write views