Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"बीती रे उमरिया" नाटक का मंचन 6 और 7 सितंबर को

"बीती रे उमरिया" नाटक का मंचन 6 और 7 सितंबर को

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
31 अगस्त 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

"बीती रे उमरिया" नाटक का मंचन 6 और 7 सितंबर को


स्थानीय टाऊन हॉल मे दिनांक 6 सितंबर को शाम 7 बजे और दिनांक 7 सितंबर को सुबह 11 बजे बीती रे उमरिया नाटक का मंचन 7 होगा। 
नाटक के लेखक और निर्देशक दयानंद शर्मा ने बताया कि लोककथा और पौराणिक कथाओं से कथासूत्र लेकर अनेक नाटकों की रचना की गई है, परन्तु बीती रे उमरिया इस मामले में उन तमाम रचनाओं से भिन्न है कि इसमें केवल सरल हृदय भक्त की भक्ति एवं निश्छलता का मर्म लिया गया है, संपूर्ण परिवेश और कथानक में आए अन्य पात्र पूर्ण रूप से काल्पनिक होते हुए भी वर्तमान से सीधे सीधे जुड़ते हैं।
इस नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी जीत सिंह ,तरुण गौड़,संतोष गौड़ डॉक्टर दिनेश शर्मा,संगीता झा, ,गोपिका सोनी, स्वाति पारीक और जसदेव सिंह आदि अभिनय कर रहे हैं प्रस्तुति प्रभारी संगीता शर्मा के साथ 
प्रकाश डिजाइन विजय सिंह राठौड़, वेशभूषा व रूपसज्जा किशन स्वामी, संगीत जफ़र इकबाल तथा मंच संचालन सुरेश हिन्दुस्तानी एवं डॉ. अंशु राजपुरोहित का है।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments